बाथरूम की सफाई करना मेहनत का काम है। लेकिन लाख सफाई के बाद भी बाथरूम की नाली जाम हो जाती है। इसका कारण हमारे द्वारा की गई छोटी-छोटी गलतियां हैं। नाली जाम होने के कारण पूरे बाथरूम में पानी भरने लगता है। इस समस्या से हर बार खुद निपटना मुश्किल होता है। लेकिन अगर आप चाहती हैं कि बाथरूम की नाली कभी ब्लॉक न हो तो इसके लिए आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए। आज इस आर्टिकल में हम आपको वे बातें बताएंगे जिन्हें अगर आप ध्यान में रखेंगी तो नाली कभी जाम नहीं होगी। तो चलिए जानते हैं इस बारे में।
टूटे हुए बालों को हटाएं
नाली जाम होने का एक कारण बाल होते हैं। अक्सर नहाने के दौरान बाल टूट जाते हैं, जो नाली में फंस जाते हैं। जिसके कारण नाली जाम हो जाती है। इसलिए कोशिश करें कि बाल नाली में न जाए। इसके लिए आपको नहाने के तुरंत बाद बालों को डस्टबीन में फेंकना चाहिए। या फिर आप चाहें तो टूटे हुए बालों को फेंकने के लिए बाथरूम में ही पन्नी या कोई बॉक्स रख सकती हैं। इससे नाली जाम होने की समस्या दूर हो जाएगी।
शैंपू के पाउच को न फेंकें
शैंपू के पाउच से भी नाली जााम हो सकती है। इसलिए आपको पाउच को कभी भी नाली में नहीं फेंकना चाहिए। पाउच का एक छोटा टुकड़ा भी समस्या पैदा कर सकता है। इसलिए आपको पाउच की जगह बॉटल वाले शैंपू का इस्तेमाल करना चाहिए। इससे आपको यह सोचना ही नहीं पड़ेगा कि नहाने के बाद शैंपू के पाउच भी फेंकने हैं। इसके अलावा आप पाउच को फेंकने के लिए आप बाथरूम में ही कोई छोटा सा डब्बा रख सकती हैं। जिसमें हर इस्तेमाल के बाद आप इसे फेंक सकें।
ढक्कन खुला न छोड़ें
अक्सर ऐसा देखा गया है कि एक समय के बाद नाली का ढक्कन ढीला हो जाता है। जिसके कारण नाली के अंदर कोई भी बड़ी चीज आसानी से गिर या फंस सकती है। और फिर बाथरूम की नाली जाम हो जाती है। ढीले ढक्कन के कारण नाली में गंदगी भी ज्यादा जम जाती है। जिसे साफ करने में कड़ी मेहनत लगती है या फिर प्लंबर को बुलाना पड़ सकता है। इसलिए अगर ढक्कन ढीला हो जाता है, तो नया लगवाएं। (बेकिंग सोडा का इन तरीकों से करें इस्तेमाल)
इसे भी पढ़ें: बाथरूम की नाली हो जाती है जाम तो इन ट्रिक्स से करें ठीक
बेकिंग सोडा से सफाई करें
अगर आप चाहती हैं कि आपके बाथरूम की नाली कभी भी जाम न हो तो इसके लिए आपको इसे साफ रखना बेहद जरूरी है। नाली की सफाई करने के लिए आपको बेकिंग सोडा चाहिए होगा। बेकिंग सोडा एसिडिक होता है, जो किसी भी जमे हुए अवशेष को ढीला कर देगा जिससे नाली ब्लॉक नहीं होगी। नाली को साफ करने के लिए इसमें बेकिंग सोडा डालें और इसके बाद ऊपर से गरम पानी। कोशिश करें कि हफ्ते में कम से कम 1 बार आप ऐसा जरूर करें। (घर पर बनाएं फ्लोर क्लीनर)
इसे भी पढ़ें: वॉश बेसिन पर लगे जंग से लेकर हार्ड वाटर तक के दाग को हटाने के घरेलू तरीके जानें
नाली को साफ करने का तरीका
- नाली को साफ करने के लिए सबसे पहले इसमें उबलता हुआ गरम पानी डालें। करीब 5 मिनट तक इंतजार करें और फिर नाली में ठंडा पानी डालें।
- अब इसके बाद किसी लकड़ी या स्नेक ड्रेनर की मदद से इसमें फंसे बाल और कचरे आदि को हटा लें।
- अब नाली में क्लीनर डालें।
- कुछ समय बाद दोबारा से नाली में गरम पानी डालें।
- इससे आपके बाथरूम की नाली साफ रहेगी और जाम भी नहीं होगी।
- हफ्ते में कम से कम एक बार इस तरीके से नाली की सफाई जरूर करें।
इन बातों का ध्यान रखें
- नाली की सफाई करना न भूलें। इससे जाम की समस्या कम हो जाती है।
- नाली के अंदर किसी भी तरह का कचरा न जाने दें।
- नाली को जाम होने से बचाने के लिए हफ्ते में दो बार इसमें गर्म पानी डालें।
- आपको महीने में एक बार प्लंबर से नाली की सफाई करवानी चाहिए।
क्या आपको ये आर्टिकल पसंद आया ?
आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।