Close
चाहिए कुछ ख़ास?
Search

    Holika Dahan 2023 Rahu Remedies: होलिका दहन पर राहु क्यों हो जाता है उग्र? जानें इससे बचाव के विशेष उपाय

    7 मार्च को देशभर में होलिका दहन किया जाएगा। इस साल होलिका दहन पर राहु के उग्र स्वभाव के साथ सक्रीय होने वाला है। ऐसे में आइये जानते हैं होलिका दहन पर राहु से बचाव के उपाय।   
    author-profile
    • Gaveshna Sharma
    • Editorial
    Updated at - 2023-03-03,12:42 IST
    Next
    Article
    astro remedies of holika dahan

    Holika Dahan Par Rahu Ke Upay: इस साल होलिका दहन 7 मार्च, दिन मंगलवार को होगा और 8 मार्च, दिन बुधवार को होली खेली जाएगी। ज्योतिष गणन के अनुसार इस बार होलिका दहन की रात राहु का दुष्प्रभाव रहेगा। राहु अपने उग्र स्वभाव में स्थित होंगे जिसका सीधा असर बाकी सभी के साथ उन पर खास तौर से पड़ेगा जिनकी कुंडली में राहु पहले से ही भारी है। 

    ज्योतिष एक्सपर्ट डॉ राधाकांत वत्स द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर आपको बता दें कि होलिका दहन पर राहु का यह प्रभाव न सिर्फ घर में अशुभ परिणाम ला सकता है बल्कि किसी दुर्घटना को भी अंजाम दे सकता है। इसमें राहु के दुष्प्रभाव से बचने के लिए होलिका दहन पर कुछ उपाय करना उत्तम साबित होगा। इन उपायों को करने से न सिर्फ राहु का उग्र स्वभाव शांत होगा बल्कि राहु के कारण उत्पन्न होने वाले कष्ट भी दूर हो जाएंगे। 

    होलिका दहन पर राहु के उग्र स्वाभाव का कारण 

    holika dahan  muhurat

    • होलिका दहन पर इस बार राहु का उग्र स्वाभाव इसलिए देखने को मिलेगा।
    • राहु की दशा निचे स्थान पर है यानी कि अन्य ग्रहों के मुकाबले राहु का स्थान कमजोर है।
    • इसी कारण से राहु क्रोध में आ जाएंगे और उसके दुष्प्रभाव अपना असर दिखाना व्यक्ति के जीवन में शुरू करेंगे। 
    • राहु के उग्र होने का एक कारण यह भी है कि राहु पाप ग्रह है और होलिका दहन (होलिका दहन के टोटके) पाप के अंत का पर्व माना जाता है।
    • इस कारण से भी राहु उग्र स्वाभाव में रहेंगे और उनके क्रोध का दुष्प्रभाव व्यक्ति के जीवन पर देखने को मिलेगा। 

    इसे जरूर पढ़ें: कैसे बनी राक्षसी होलिका एक पूजनीय देवी, जानें रोचक कथा

    होलिका दहन पर राहु के दुष्प्रभाव 

    holika dahan  remedies

    • राहु के दुष्प्रभाव के कारण व्यक्ति बुरी सांगत में पड़ जाता है। 
    • राहु के दुष्प्रभाव के कारण व्यक्ति में नकारात्मकता का संचार होता है। 
    • राहु के दुष्प्रभाव के कारण व्यक्ति की वाणी बहुत कठोर हो जाती है।
    • राहु के दुष्प्रभाव के कारण व्यक्ति के पारिवारिक संबंध बिगड़ने लगते हैं। 
    • राहु के दुष्प्रभाव के कारण चर्म योग यानी कि स्किन से जुड़ी बीमारी होने लगती है। 

    इसे जरूर पढ़ें: होलिका दहन के दिन आजमाएं कपूर के उपाय, बदल सकती है किस्मत

    होलिका दहन पर राहु के दुष्प्रभाव से बचने के उपाय 

    holika dahan  time

    • उग्र राहु को शांत करने के लिये भगवन शिव की पूजा करें और ॐ नमः शिवाय मंत्र का जपा करें।
    • उग्र राहु को शांत करने के लिये राहु के बीजा मंत्र ओम भ्रां भ्रीं भ्रौं स: राहवे नम: का जाप करें। 
    • उग्र राहु को शांत करने के लिये रोजाना पीपल के पेड़ में जल अर्पित करें और अपने पास खुशा रखें।
    • उग्र राहु को शांत करने के लिये शनि देव की पूजा करें और हनुमान चालीसा का पाठ करें।  

    तो ये थे होलिका दहन पर राहु को शांत करने के कुछ अचूक उपाय। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ। आपका इस बारे में क्या ख्याल है? हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।

    Image Credit: Social Media, Wikipedia, Freepik 

    Disclaimer

    आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

    बेहतर अनुभव करने के लिए HerZindagi मोबाइल ऐप डाउनलोड करें

    Her Zindagi