HerZindagi Exclusive: 'कुमकुम भाग्‍य' फेम सृति झा और शबीर आलुवालिया ने शेयर की नए शो 'दरमयान' से जुड़ी कुछ रोचक बातें

सृति झा और शबीर आलुवालिया के नए शो 'दरमयान' के बारे में जानना चाहती हैं, तो यह वीडियो जरूर देखें। 

Anuradha Gupta

लोकप्रिय टीवी सीरियल 'कुमकुम भागय' की सुपरहिट रोमांटिक जोड़ी यानि एक्‍ट्रेस सृति झा और एक्‍टर शबीर आलुवालिया एक साथ नए प्रोजेक्‍ट पर काम कर रहे हैं। उन्‍होंने नए शो 'दरम्‍यान' में साथ काम किया है। इस शो ऑडिबल वर्जन हाल ही में रिलीज हुआ है। कुमकुम भाग्‍य में दोनों को साथ में काफी पसंद किया गया है और उम्‍मीद है कि दोनों को इस नए किस्‍म के शो में भी लोग काफी पसंद करेंगे। अपने शो और अनुभव के बारे में सृति झा और शबीर आलुवालिया ने हरजिंदगी से बात की। इस बातचीत के कुछ रोचक अंश देखने के लिए वीडियो को क्लिक करें। 

Disclaimer