मिस यूनिवर्स हरनाज संधू ने हाल ही में हुए एक इवेंट में बॉडी शेमर्स को करारा जवाब दिया। उन्होंने इवेंट में अपने हालिया वजन बढ़ने और सोशल मीडिया पर लैक्मे फैशन वीक के अपने वीडियोज और फोटोज पर हो रही ट्रोलिंग पर जवाब देते हुए कहा कि मुझे बदलाव पसंद है और आपको भी ट्रोल नहीं बल्कि इसकी सराहना करनी चाहिए।
हरनाज संधू कहती हैं कि मैं उन लोगों में से एक हूं जिन्हें पहले धमकाया गया था कि 'वह बहुत पतली हैं' और अब वहीं लोग मुझे यह कह रहे हैं कि 'वह मोटी हो गई हैं' लेकिन मेरे सीलिएक रोग के बारे में कोई नहीं जानता। हालांकि, हरनाज ने बॉडी शेमिंग विषय को लेकर खुलकर बात की, जानने के लिए देखिए ये वीडियो।