HZ Exlcusive : सिर्फ गुजराती ही नहीं हर तरह के कॉन्टेंट पर काम करना चाहती हैं एक्ट्रेस मानसी पारेख

एक्ट्रेस मानसी पारेख की नई फिल्म आई है। यह एक गुजराती कॉम्प्लेक्स ड्रामा है, जिसमें उन्होंने जाने-माने अभिनेता परेश रावल के साथ स्क्रीन शेयर की है।

 
Ankita Bangwal

एक्ट्रेस मानसी पारेख टीवी का जाना-पहचाना चेहरा हैं। टीवी के साथ-साथ वह तमिल और गुजराती फिल्में भी कर चुकी हैं। अब इसी महीने की 4 तारीख को उनकी नई फिल्म 'डियर फादर' आई है, जिसमें उन्होंने अभिनेता परेश रावल के साथ काम किया है। मानसी ने थोड़ा इस फिल्म के बारे में और थोड़ा अपनी पर्सनल लाइफ से हमें रूबरू करवाया। हरजिंदगी के साथ खास बातचीत में उन्होंने बॉलीवुड में काम करने की अपनी इच्छा भी जाहिर की और बताया कि वह हर तरह के कॉन्टेंट पर काम करना चाहती हैं।

मानसी ने यह भी बताया कि वह अपनी बेटी के साथ समय बिताना बहुत पसंद करती हैं। अगर आप उन्हें इंस्टाग्राम पर फॉलो करते हैं, तो उनकी बेटी के साथ उनकी कई तस्वीरें और वीडियोज आपने देखी होंगी। वह एक डॉटिंग मदर हैं और वह खुद को अपनी बेटी का दोस्त कहती हैं। अपने काम और जीवन को वह कैसे बैलेंस करती हैं, खुद मानसी से जानिए।

Disclaimer