हम सभी अपने भविष्य के बारे में जानना चाहते हैं और सभी को यही लगता है कि आने वाला समय उनके पक्ष में ही हो। ऐसा हमेशा जरूरी नहीं है कि समय अनुकूल रहे, लेकिन कुछ ज्योतिष उपायों से आप समय को अपने पक्ष में कर सकते हैं।
अगर आप भी यह जानना चाहते हैं कि आपकी राशि के लिए फरवरी के महीने में कहीं समय कोई बुरे संकेत लेकर तो नहीं आ रहा है तो यहां से जानकारी ले सकते हैं। यही नहीं अगर आप किसी भी समस्या से बचना चाहते हैं तो ज्योतिषाचार्य एवं वास्तु विशेषज्ञ डॉ आरती दहिया जी से विस्तार से जानें कि कौन सी राशियों को फरवरी में परेशानियां हो सकती हैं और इन मुश्किलों से बचने के ज्योतिष उपाय क्या हैं।
मिथुन राशि
आपको फरवरी के महीने में कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। ये समस्याएं धन से जुड़ी हो सकती हैं। व्यापारियों को इस माह संभलकर रहने की आवश्यकता है, उन्हें कुछ नुक्सान देखने पड़ सकते हैं।
इस महीने आपके खर्च अधिक हो सकते हैं। इसलिए पैसा सोच समझकर ही खर्च करें। सेहत के लिहाज से भी यह महीना अनुकूल नहीं है और कुछ बीमारियां हो सकती हैं। आपको कुछ पारिवारिक समस्याओं का सामना भी करना पड़ सकता है, लेकिन फरवरी के मध्य से समय आपके पक्ष में होने लगेगा। आप समस्याओं के समाधान के लिए ज्योतिष के उपाय आजमाएं।
उपाय - नियमित रूप से विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें और गुरुवार के दिन गरीबों को भोजन कराएं।
इसे जरूर पढ़ें: नए साल में मिथुन राशि वालों की नौकरी का कैसा रहेगा हाल
कर्क राशि
फरवरी का महीना आपके लिए करियर और नौकरी के लिहाज से कुछ नकारात्मक संकेत दे रहा है। इस महीने आप समय पर अपना काम पूरा करने में असफल हो सकते हैं और आपको वर्कप्लेस में सीनियर्स के गुस्से का सामना भी करना पड़ सकता है।
आर्थिक स्थिति में भी उतार-चढ़ाव बने रहेंगे जिसकी वजह से आपको मानसिक तनाव हो सकता हैं। अपने खर्चे सोच समझकर ही करें और सेहत से संबंधी किसी भी समस्या को नजरअंदाज न करें। आपको कुछ पारिवारिक समस्याओं का सामना भी करना पड़ सकता है।
उपाय - हनुमान चालीसा का पाठ करें। यदि आप नियमित यह पाठ नहीं कर पा रहे हैं तो मंगलवार और शनिवार को जरूर करें।
सिंह राशि
आपके लिए फरवरी का महीना मिले -जुले प्रभाव लेकर आएगा। इस महीने करियर के लिए कुछ समस्याएं हो सकती हैं। आपको नौकरी में बहुत ज्यादा ध्यान देने की आवश्यकता है और संभव है कि आपके काम में कुछ देरी हो।
हो सकता है कि आप खूब मेहनत करें लेकिन काम का फल न मिले। सेहत के मामले में भी समय अनुकूल नहीं है और यदि आप प्रेम संबंधों में हैं तो कुछ विवाद हो सकते हैं। हालांकि इस महीने आपके खर्चे नियंत्रित रहेंगे और आप कुछ बचत भी कर पाएंगे।
उपाय - सूर्यदेव की नियमित पूजा करें और कुमकुम मिश्रित जल चढ़ाएं। रविवार को यदि आप आदित्य ह्रदय स्रोत का पाठ करेंगे तो यह भी आपके लिए शुभ होगा।
Recommended Video
तुला राशि
इस महीने आपको कुछ शुभ और कुछ अशुभ फल मिलेंगे। करियर पर ज्यादा फोकस करने की आवश्यकता है। किसी ख़ास वजह से आप तनाव में हो सकते हैं, लेकिन समय इससे बाहर निकलने का है अन्यथा इसका असर आपकी सेहत पर भी पड़ सकता है।
अगर आप व्यवसाय से जुड़े हैं तो कुछ समस्याएं आ सकती हैं। इस महीने आपको काम मुनाफा होगा। अपनी सेहत का विशेष ध्यान रखें और अच्छी डाइट के साथ योग और ध्यान करें। विवाहित लोगों का पार्टनर के साथ तनाव हो सकता है।
उपाय - नियमित रूप से दुर्गा चालीसा का पाठ करें और शुक्रवार को माता लक्ष्मी को लाल फूल चढ़ाएं।
इसे जरूर पढ़ें: February Horoscope 2023: इस महीने कैसा रहेगा सभी राशियों का हाल
मकर राशि
फरवरी का महीना आपके लिए कुछ उतार-चढ़ाव लाएगा। करियर के लिहाज से आपको कुछ चिंताओं का सामना करना पड़ सकता है। आपके ऊपर काम का दबाव बढ़ सकता है। इस महीने आपको कुछ जगहों से धन लाभ हो सकता है, लेकिन खर्चे भी बहुत ज्यादा बढ़ सकते हैं।
किसी यात्रा पर जाने के योग हैं, लेकिन आपको संभलकर रहने की आवश्यकता है क्योंकि यात्रा में कुछ कठिनाइयां आ सकती हैं। अगर आप प्रेम में हैं तो आपको कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। साथी के साथ कुछ विवाद हो सकते हैं जो आपके संबंधों में दरार भी डाल सकते हैं। शादीशुदा लोगों के लिए समय सामान्य रहेगा।
उपाय- नियमित हनुमान चालीसा का जाप करें और मंगलवार के दें हनुमान जी को चोला चढ़ाएं।
कुछ राशियों के लिए फरवरी के महीने में समय अनुकूल नहीं है, लेकिन कुछ आसान ज्योतिष उपाय किसी भी समस्या से आपको बाहर निकाल सकते हैं।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
images: freepik.com