बड़े परदे से लेकर छोटे परदे तक ऐसे कई सेलेब्स कपल हैं, जिन्हें फैन्स एक साथ देखना काफी पसंद करते हैं। इन सेलेब्स कपल में से ऐसे कई कपल हैं, जो कुछ समय पहले ही शादी के बंधन में बंध गए। लेकिन कुछ सेलेब्स कपल एक-दूसरे से प्यार तो करते हैं, लेकिन अभी तक उन्होंने सात फेरे नहीं लिए है और केवल एक-दूसरे को डेट ही कर रहे हैं।
बिग स्क्रीन की तरह ही स्मॉल स्क्रीन सेलेब्स की अपनी एक फैन फॉलोइंग होती है और इसलिए इनकी पर्सनल लाइफ भी हमेशा ही चर्चा का विषय बनी रहती है। छोटे परदे पर नजर आने वाले ऐसे कई सेलेब्स हैं, जो इन दिनों अपनी लव लाइफ को एन्जॉय कर रहे हैं। लेकिन फैन्स इनकी शादी की खबर को सुनने के लिए फैन्स बेहद ही उत्सुक हैं। इतना ही नहीं, कई बार पैपराजी भी इन कपल्स को एक साथ देखकर इनकी शादी के बारे में सवाल पूछ लेते हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको ऐसे ही कुछ टीवी सेलेब्स कपल्स के बारे में बता रहे हैं-
हिना खान और रॉकी जायसवाल
हिना खान रॉकी जायसवाल को काफी समय से डेट कर रही हैं। जब हिना बिग बॉस 11 का हिस्सा बनी थीं, तब इस जोड़े ने अपने रिश्ते को नेशनल टेलीविजन पर जाहिर कर दिया था। जिसे सुनने के बाद फैन्स काफी खुश हुए थे। एक बार अपनी लव लाइफ को जगजाहिर करने के बाद हिना सोशल मीडिया पर अपने प्यार का इजहार करने से कभी नहीं शर्माई। वह अक्सर अपनी और रॉकी की तस्वीरें शेयर करती हैं। इतना ही नहीं, वे एक-दूसरे के परिवार के साथ काफी समय बिताते हैं। फैन्स को उम्मीद है कि उन्हें जल्द ही हिना और रॉकी की शादी की गुड न्यूज सुनने को मिली।
इसे जरूर पढ़ें- हिना खान को बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल की ये बात लगती है बेहद इंट्रस्टिंग
तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा
तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा दोनों ही छोटे परदे के पॉपुलर चेहरों में से हैं। इन दोनों ने बिग बॉस 15 में हिस्सा लिया और वहीं पर इनके एक नए रिश्ते की शुरुआत हुई। बाद में तेजस्वी बिग बॉस 15 की विनर बनीं, लेकिन बिग बॉस हाउस से बाहर आने के बाद भी तेजस्वी और करण का रिश्ता ऐसे ही बना हुआ है। यह अक्सर एक साथ स्पॉट होते हैं और एक-दूसरे पर प्यार लुटाते हुए नजर आते हैं। इतना ही नहीं, कई म्यूजिक वीडियोज में भी वह साथ काम कर चुके हैं।
Recommended Video
जैस्मीन भसीन और अली गोनी
जैस्मीन भसीन और अली गोनी टीवी जगत के सबसे प्यारे जोड़ों में से एक हैं। जैस्मीन ने बिग बॉस 14 में भाग लिया था और उस दौरान फैन्स को जैस्मीन और अली के रिश्ते के बारे में पता चला था। बता दें कि इस रिएलिटी शो में अली एक कंटेस्टेंट के रूप में आए थे। जब वे बिग बॉस के घर में थे, तब उन्होंने अपने रोमांस को नेशनल टेलीविजन पर भी सार्वजनिक कर दिया था। फैंस उन्हें प्यार से जसली कहकर बुलाते हैं और अक्सर साथ में देखे जाते हैं। फैन्स जल्द ही इस लवबर्ड् की शादी की खबर सुनना चाहते हैं।
पवित्रा पुनिया और एजाज खान
पवित्रा पुनिया और एजाज खान कीह लव लाइफ की शुरुआत बिग बॉस 14 के घर में हुई थी। हालांकि, पहले उन दोनों के बीच इतनी अच्छी बॉन्डिंग नहीं थी। लेकिन धीरे-धीरे उनके बीच प्यार डेवलप हो गया तब से, पवित्रा और एजाज एक साथ हैं। वह अपने रिश्ते को शादी करके मुकम्मल बनाना चाहते हैं और वे अपनी शादी की योजनाओं पर चर्चा करने में संकोच नहीं करते हैं। हालांकि, अभी तक उन्होंने यह नहीं चुना कि वे कब शादी करना चाहते हैं।
इसे जरूर पढ़ें- फेमस होने से पहले ही इन टीवी सेलिब्रिटी कपल ने कर ली थी शादी
तो आप किस टीवी सेलेब कपल को शादी के बंधन में बंधते हुए देखना चाहते हैं? यह हमें फेसबुक पेज के कमेंट सेक्शन में अवश्य बताइएगा। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकीअपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- Instagram
क्या आपको ये आर्टिकल पसंद आया ?
आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।