Rohan Bopanna Wife Supriya Annaiah: ऑस्ट्रेलियन ओपन 2023 के मिक्स्ड डबल्स में सानिया मिर्जा और रोहन बोपन्ना की जोड़ी को हार का सामना करना पड़ा। इस मैच के दौरान खिलाड़ियों के साथ-साथ मैदान में बैठी एक महिला भी चर्चा में रही। यह महिला कोई और नहीं बल्कि रोहन बोपन्ना की पत्नी सुप्रिया अन्नैया है।
मैच के बाद से सुप्रिया अन्नैया की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं। चलिए जानते हैं इसके पीछे की वजह और सुप्रिया अन्नैया के बारे में सबकुछ।
कौन हैं Supriya Annaiah
View this post on Instagram
सुप्रिया अन्नैया रोहन बोपन्ना की वाइफ हैं। दोनों की शादी साल 2012 में हुई थी। सुप्रिया अन्नैया ने साइकोलॉजी, सोशोलॉजी और लिटरेचर में गेजुएट, रिरिहेबिटेशन काउंसिल ऑफ इंडिया से डिप्लोमा और बेंगलुरु कॉलेज से साइकोलॉजी व काउंसलिंग में मास्टर किया है। सुप्रिया अन्नैया साइकोलोजिस्ट और काउंसलर हैं।
इसे भी पढ़ेंः हिन्दू धर्म में इन महिलाओं को मिला है सबसे ज्यादा खूबसूरत होने का खिताब
सुप्रिया अन्नैया की तस्वीरें क्यों हो रही हैं वायरल
I agree 😉🥰... https://t.co/XVUjZWI1Rm
— Rohan Bopanna (@rohanbopanna) January 28, 2023
हाल ही में हुए एक मैच के दौरान सुप्रिया अन्नैया अपने पति का सपोर्ट कर रही थी। इस दौरान उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर छा गईं और लोग उन्हें दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला बताने लगे। ब्लैक कलर के आउटफिट में सुप्रिया अन्नैया यकीनन बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं।
रोहन बोपन्ना ने कहा...
View this post on Instagram
लोगों का सुप्रिया अन्नैया के लिए रिएक्शन देख रोहन बोपन्ना ने भी ट्विटर पर अपना पक्ष रखा। एक यूजर द्वारा सुप्रिया को सबसे खूबसूरत महिला कहे जाने वाले ट्वीट को रिशेयर करते हुए उन्होंने भी लिखा कि मैं भी इससे सहमति रखता हूं। यही कारण है कि सोशल मीडिया के हर प्लेटफार्म पर सुप्रिया अन्नैया की फोटो खूब वायरल हो रही है।
बहुत खास है सुप्रिया और रोहन की पहली मुलाकात
View this post on Instagram
रोहन और सुप्रिया की तरह उनकी लव स्टोरी भी काफी खास बताई जाती है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो दोनों की मुलाकात बेंगलुरु के एक होटल में हुई थी जहां दोनों को एक दूसरे को देखते ही प्यार हो गया था।
इसे भी पढ़ेंः आखिर कौन थीं महाभारत काल की 5 सबसे खूबसूरत स्त्रियां, जिनकी एक झलक के लिए भी तरसते थे लोग
तो ये थी सुप्रिया अन्नैया से जुड़ी सारी जानकारी। अगर आप इसके अलावा उनसे जुड़ी कोई और जानकारी लेना चाहते हैं तो इस लेख के कमेंट सेक्शन में सवाल जरूर करें।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Photo Credit: Instagram