Close
चाहिए कुछ ख़ास?
Search

    कौन हैं Supriya Annaiah जिन्हें लोगों ने बताया दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला

    Rohan Bopanna Wife Supriya Annaiah: इन दिनों Supriya Annaiah सोशल मीडिया पर चर्चा में हैं। यूजर्स उन्हें दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला बता रहे हैं।   
    author-profile
    Updated at - 2023-01-30,16:24 IST
    Next
    Article
    rohan bopanna wife name

    Rohan Bopanna Wife Supriya Annaiah: ऑस्ट्रेलियन ओपन 2023 के मिक्स्ड डबल्स में सानिया मिर्जा और रोहन बोपन्ना की जोड़ी को हार का सामना करना पड़ा। इस मैच के दौरान खिलाड़ियों के साथ-साथ मैदान में बैठी एक महिला भी चर्चा में रही। यह महिला कोई और नहीं बल्कि रोहन बोपन्ना की पत्नी सुप्रिया अन्नैया है।

    मैच के बाद से सुप्रिया अन्नैया की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं। चलिए जानते हैं इसके पीछे की वजह और सुप्रिया अन्नैया के बारे में सबकुछ। 

    कौन हैं Supriya Annaiah

     
     
     
    View this post on Instagram

    A post shared by Supriya Bopanna (@supriya.perspective)

     

    सुप्रिया अन्नैया रोहन बोपन्ना की वाइफ हैं। दोनों की शादी साल 2012 में हुई थी। सुप्रिया अन्नैया ने साइकोलॉजी, सोशोलॉजी और लिटरेचर में गेजुएट, रिरिहेबिटेशन काउंसिल ऑफ इंडिया से डिप्लोमा और बेंगलुरु कॉलेज से साइकोलॉजी व काउंसलिंग में मास्टर किया है। सुप्रिया अन्नैया साइकोलोजिस्ट और काउंसलर हैं। 

    इसे भी पढ़ेंः हिन्‍दू धर्म में इन महिलाओं को मिला है सबसे ज्‍यादा खूबसूरत होने का खिताब

    सुप्रिया अन्नैया की तस्वीरें क्यों हो रही हैं वायरल 

     

    हाल ही में हुए एक मैच के दौरान सुप्रिया अन्नैया अपने पति का सपोर्ट कर रही थी। इस दौरान उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर छा गईं और लोग उन्हें दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला बताने लगे। ब्लैक कलर के आउटफिट में सुप्रिया अन्नैया यकीनन बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं। 

    रोहन बोपन्ना ने कहा...

     
     
     
    View this post on Instagram

    A post shared by Supriya Bopanna (@supriya.perspective)

     

    लोगों का सुप्रिया अन्नैया के लिए रिएक्शन देख रोहन बोपन्ना ने भी ट्विटर पर अपना पक्ष रखा। एक यूजर द्वारा सुप्रिया को सबसे खूबसूरत महिला कहे जाने वाले ट्वीट को रिशेयर करते हुए उन्होंने भी लिखा कि मैं भी इससे सहमति रखता हूं। यही कारण है कि सोशल मीडिया के हर प्लेटफार्म पर सुप्रिया अन्नैया की फोटो खूब वायरल हो रही है। 

    बहुत खास है सुप्रिया और रोहन की पहली मुलाकात 

     
     
     
    View this post on Instagram

    A post shared by Rohan Bopanna (@rohanbopanna0403)

    रोहन और सुप्रिया की तरह उनकी लव स्टोरी भी काफी खास बताई जाती है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो दोनों की मुलाकात बेंगलुरु के एक होटल में हुई थी जहां दोनों को एक दूसरे को देखते ही प्यार हो गया था। 

    इसे भी पढ़ेंः आखिर कौन थीं महाभारत काल की 5 सबसे खूबसूरत स्त्रियां, जिनकी एक झलक के लिए भी तरसते थे लोग

    तो ये थी सुप्रिया अन्नैया से जुड़ी सारी जानकारी। अगर आप इसके अलावा उनसे जुड़ी कोई और जानकारी लेना चाहते हैं तो इस लेख के कमेंट सेक्शन में सवाल जरूर करें। 

    अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

    Photo Credit: Instagram 

    Disclaimer

    आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

    बेहतर अनुभव करने के लिए HerZindagi मोबाइल ऐप डाउनलोड करें

    Her Zindagi