मां का प्यार और दुलार बच्चे के लिए कभी कम नहीं होता। पर वर्किंग मदर्स के लिए बच्चों को संभालने और अपना करियर संभालने के लिए बहुत सारी मुश्किलें सामने आती हैं। इन मुश्किलों से आगे बढ़कर आखिर कैसे अपने बच्चों की परवरिश पर ध्यान दिया जाए और अपने करियर को भी आगे बढ़ाया जाए। आज हमारे साथ एक्सक्लूसिव बातचीत में सई देओधर, श्राबनी देओधर और नक्षत्रा आनंद हैं। श्राबनी एक नेशनल अवॉर्ड विनिंग डायरेक्टर और स्क्रीन राइटर हैं। सई चर्चित एक्ट्रेस और प्रोड्यूसर डायरेक्टर हैं। नक्षत्रा अभी से ही कुछ शॉर्ट फिल्म्स में काम कर चुकी हैं। इनकी जिंदगी में काम, परिवार और मदरहुड कैसे मायने रखता है ये सुनिए इन्ही की जुबानी।
करियर या मदरहुड के बीच कन्फ्यूज न हों, श्राबनी और सई देओधर से जानें मां के प्यार भरे अहसास के बारे में
वर्किंग मदर्स के लिए बच्चों को संभालने और अपना करियर संभालने के लिए बहुत सारी मुश्किलें सामने आती हैं। सई और श्राबनी देओधर बता रही हैं कि कैसे बच्चों को पालना और करियर संभालना आसान हो सकता है।
Disclaimer