Herzindagi Roobaru: जानें प्रिया दत्त के बारें में कुछ बातें

फिल्मी सितारों से भरी अपनी दुनिया में प्रिया दत्त ने कैसे खुद की पहचान बनाई और आज इस मुकाम तक पहुंची, देखिए इस वीडियो में। 

Anuradha Gupta

भारतीय सिनेमा के दो बेहतरीन कलाकार नरगिस दत्त और सुनील दत्त की बेटी और बॉलीवुड के खलनायक सुनील दत्त की बहन प्रिया दत्त की अपनी एक अलग पहचान भी है। हालाकि फिल्मी सितारों से भरी अपनी दुनिया में उन्हें कई बार उनकी पहचान पर सवाल उठाए गए मगर, प्रिया दत्त कभी डरी नहीं और हमेशा बुलंद हौसलों के साथ आगे बढ़ी। भारतीय राजनीति में आज प्रिया दत्त एक जानामाना चेहरा है। काम करने के अपने अलग अंदाज और अपने डाउन टू अर्थ स्वभाव के चलते प्रिया दत्त की एक अलग ही पहचान बन चुकी है। हालाकि यह सब उनके लिए आसान नहीं था। इस मुकाम तक पहुंचने के लिए उन्हें कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ा मगर, प्रिया ने हमेशा ही निडर होकर हर परिस्थिती का सामना किया। अगर आप प्रिया दत्त के अब तक के अनोखे सफर की दास्तान सुनना चाहते हैं तो एक बार इस वीडियो पर जरूर क्लिक करें। हरजिंदगी डॉट कॉम की हेल्थ एंव लाइफस्टाइल हेड मेघा ममगेन द्वारा प्रिया दत्त के लिए इंटरव्यू के कुछ अंश प्रस्तुत हैं। 

 
Disclaimer