By Priyanka Singh23 Dec 2020, 14:13 IST
किचन सिंक में गंदे बर्तन रखते वक्त कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए। कई बार बर्तनों के साथ बचा हुआ खाना या फिर चायपत्ती जैसी चीजें भी अन्दर चली जाती हैं, जिससे सिंक जाम हो जाता है। सिंक जाम होने की वजह से यह पानी से भर जाता है, जिससे बर्तन साफ करने में न सिर्फ परेशानी होती है बल्कि कई दिनों तक पानी ऐसे ही रहने से बदबू और कीड़े-मकोड़े भी आ सकते हैं। इसलिए जाम हुए सिंक को कभी ऐसे ही नहीं छोड़ना चाहिए। वहीं इस वीडियो के जरिए हम उन घरेलू तरीकों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसका इस्तेमाल आप आसानी से सिंक को अनक्लॉग कर सकती हैं।