क्रिसमस के मौके पर मन सैंटा का स्वागत करने और बनने के लिए तैयार रहता है। ऐसे में खुद को सैंटा बनाना और घर को सैंटा के लिए सजाना वास्तव में एक कला है। लेकिन आप परेशान ना हो क्योंकि इस वीडियो में हम आपको कुछ आसान DIY क्रिसमस क्राफ्ट्स के बताने जा रहे हैं, जिससे आपके घर को क्रिसमस के लिए नया रूप मिलेगा और त्यौहार का मज़ा दोगुना हो जाएगा।
इस वीडियो की सहायता से आप घर पर ही स्नोमैन, क्रिसमस हैट और स्टॉकिंग्स आदि जैसी चीजें तैयार कर सकती हैं, पर कैसे ? इस बारे में जानने के लिए इस वीडियो को जरूर देखें।