करवा चौथ आने वाला है। ऐसे में आप कई सारी तैयारियों में व्यस्त होंगी। करवा चौथ की स्पेशल थाली बाजार से खरीदने के बारे में सोच रही होंगी, लेकिन आप इसे घर पर ही सुंदर तरीके से तैयार कर सकती हैं। घर पर पड़े पुराने डेकोरेटिव आइटम की मदद से आप डिजाइनर करवा चौथ थाली बनाना चाहें, तो हमारा यह ट्यूटोरियल वीडियो जरूर देखें।
इसमें हम आपको आसान स्टेप्स में अपने लिए शानदार थाली सेट तैयार करना सिखाएंगे, तो चलिए फिर बिना देरी के देखें ये वीडियो और सीखें एक डिजाइनर करवा चौथ थाली बनाना।