दिवाली के पर्व पर हम सभी अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को उपहार देते हैं। ऐसे में हर कोई चाहता है कि उसका गिफ्ट सबसे अलग हो यूजफुल हो। हम आज आपके लिए शानदार गिफ्ट ऑप्शन लेकर आए हैं।
आपको आर्चिस (Archies) वेबसाइट पर गिफ्ट के ढेर सारे ऑप्शन मिल जाएंगे। बहरहाल हम आपको इस वेबसाइट पर मिलने वाली गणेश जी की कुछ शानदार मूर्तियों को के बारे में बताएंगे। इन्हें आप घर पर भी सजा सकते हैं और दिवाली पर गिफ्ट भी दे सकते है।
इस गिफ्ट से करें खुश
200 रुपये से कम में आपको शायद ही कोई अच्छा गिफ्ट मिल पाए। ऐसे में आप आर्चिस की वेबसाइट पर मिल रही इस मूर्ति को 199 रुपये में खरीद कर गिफ्ट कर सकते हैं। इस तरह की मूर्ति को आप फ्रेंड्स को भी गिफ्ट कर सकते हैं और रिश्तेदारों को भी।
इसे भी पढ़ेंः Diwali 2022: इस दिवाली 500 रुपये से कम में मिलने वाले ये गिफ्ट्स देकर बांटे खुशियां
फ्रेम वाले गणेश जी
अगर आप ऑफिस के किसी सदस्य को दिवाली पर डिसेंट सा कुछ गिफ्ट करना चाहते हैं तो फ्रेम वाले गणेश जी परफेक्ट हैं। इस तरह की मूर्ति को आप घर के किसी भी हिस्से में लगा सकते हैं। आर्चिस की वेबसाइट पर यह मूर्ति सिर्फ 399 रुपये में मिल रही है।
249 रुपये में खरीदें ये मूर्ति
249 रुपये में मिल रही यह गणेश जी की मूर्ति भी आप किसी को दिवाली पर गिफ्ट रे रूप में दे सकते हैं। इस मूर्ति पर लगे कुछ स्टोन्स काफी अच्छे दिख रहे हैं। इस तरह की मूर्ति को शोपीस की तरह भी सजाया जा सकता है।
रेड कलर के गणेश भगवान
तस्वीर में दिख रहे रेड कलर के गणेश जी काफी अच्छे लग रहे हैं। बहुत से लोगों को रेड कलर पसंद भी होता है। ऐसे में यह एक अच्छा विकल्प हो सकता है।
और भी हैं कई विकल्प
अगर आपका बजट ज्यादा है तो आप इस वेबसाइट से और भी कई मूर्तियां खरीद सकते हैं। कुछ मूर्तियों के साथ ड्राई फ्रूट और चॉकलेट भी मिल रही हैं जो अच्छा विकल्प हो सकती हैं।
इसे भी पढ़ेंः Diwali 2022 : घर की Maid को दें ये खास तोहफे, हो जाएंगी खुश
तो ये थी कुछ मूर्तियां जिन्हें आप दिवाली के मौके पर अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को गिफ्ट कर सकते हैं। अगर आप इसके अलावा किसी और मूर्ति के बारे में जानकारी लेना चाहते हैं तो कमेंट सेक्शन में सवाल करें।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Photo Credit: Archies
क्या आपको ये आर्टिकल पसंद आया ?
आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।