अगर आपसे पूछा जाए कि 90 के दशक की कौन सी जोड़ी आपको सबसे ज्यादा रोमांटिक लगती थी तो आपका जवाब क्या होगा? यकीनन अधिकतर लोग राज और सिमरन को याद करेंगे। 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' वो फिल्म थी जिसने न सिर्फ काजोल और शाहरुख की एवरग्रीन जोड़ी को स्थापित कर दिया बल्कि उस दौर में सभी के लिए DDLJ स्टाइल रोमांस एक पैमाना बन गया था। गली-मोहल्लों में भी शाहरुख का 'पलट' डायलॉग फेमस था और छज्जे-छज्जे का प्यार दिखा रहे प्रेमी 'बड़े-बड़े शहरों में ऐसी छोटी-छोटी बातें होती रहती हैं' जैसे डायलॉग भी मारते थे। आप खुद ही याद कीजिए कि कितनी बार आपने 'जा सिमरन जा' वाला डायलॉग सुना होगा। इस आइकॉनिक फिल्म को 25 साल होने जा रहे हैं। तो चलिए 20 अक्टूबर 1995 को रिलीज हुई इस यादगार फिल्म के कुछ यादगार सीन्स की बात करते हैं।
राज और सिमरन की मुलाकात का ये सीन न जाने कितनी फिल्मों में दोहराया गया है। 'चेन्नई एक्सप्रेस', 'सन ऑफ सरदार', 'ये जवानी है दीवानी' जैसी फिल्मों में भागती हुई हिरोइन ट्रेन पकड़ने जा रही होती है और हीरो अपना हाथ उसे दे देता है। वैसे तो डीजीएलजे का लास्ट सीन ही इस तरह से फेमस हुआ है, लेकिन अगर आपको याद हो तो राज और सिमरन की पहली मुलाकात भी ऐसे ही हुई थी।
सिमरन की मासूमियत और राज का उसे लेकर प्यार अगर किसी सीन में सिर्फ एक ही नजर में दिखाया गया है तो वो ये सीन ही है। सिमरन चर्च में प्रार्थना कर रही होती है और राज उसे एकटक देखता है। न कोई डायलॉग न कोई गाना बस एक नजर का प्यार।
बच्चों से लेकर बड़ों तक इस डायलॉग को शायद हमने कभी न कभी बोला ही होगा। सिमरन को पुलिस का पकड़ना और राज का सिमरन को बचाना और थैंक्स के जवाब में स्वित्जरलैंड की खूबसूरत वादियों के बीच कहना 'बड़े-बड़े देशों में ऐसी छोटी-छोटी बातें होती रहती हैं सेनोरीटा', बस शाहरुख की स्माइल और सिमरन की मासूमियत ने यहीं हमारा दिल जीत लिया था।
वो गाना याद है आपको 'जरा सा झूम लूं मैं'? उसके बाद जब सिमरन सोकर उठती है तब राज उसके लिए ब्रेकफास्ट लाता है और कहता है कि रात में वो सब हो चुका जो होना था। सिमरन रोती है और राज उसे चुप करवाता है और कहता है कि वो सिर्फ मजाक कर रहा था। इस सीन को देखते हुए शायद आपके चेहरे पर भी एक शर्मीली सी मुस्कान आ गई हो।
जो आपको प्यार करता है वो जाते हुए एक बार पलट कर जरूर देखता है। ऐसा तो हमें इस फिल्म के बाद ही पता चला था। 'राज, अगर वो तुमसे प्यार करती है तो एक बार पलट कर जरूर देखेगी... पलट... पलट' और फिर सिमरन पलट जाती है और सिनेमा हॉल में इस सीन में तालियां भरपूर बजी थीं।
वैसे तो इस फिल्म के कई सैड सीन्स हैं, लेकिन इस सीन की बात कुछ खास है। राज सिमरन से कहता है कि वो उसकी शादी में नहीं आएगा, दोनों एक दूसरे को प्यार तो करते हैं, लेकिन बिना कुछ बोले ही अलग होने लगते हैं। बैकग्राउंड में गाना बजता है, 'हो गया है तुझको तो प्यार सजना' और फिर दोनों एक दूसरे के ख्यालों में खो जाते हैं। यहीं हमें भी राज और सिमरन से प्यार हो गया था।
सिमरन का उदास रहना और शादी की तैयारियों में व्यस्त रहना और फिर राज का मैंडोलिन बजाते हुए सरसों के खेत में खड़े होना और सिमरन का उस जानी-पहचानी धुन की ओर खिंचा चला आना कुछ खास था। सरसों का खेत भी उसके बाद अलग ही खूबसूरती का पैमाना बन गया था और कई बॉलीवुड की फिल्मों में ऐसा ही नेचुरल बैकग्राउंड इस्तेमाल हुआ था।
करवाचौथ का सीन जब राज और सिमरन पूरे परिवार के होते हुए भी एक साथ व्रत खोलते हैं और राज भी सिमरन के लिए व्रत रखता है। इस सीन के बाद लड़कों के करवाचौथ रखने का ट्रेंड भी आ गया था। यही नहीं 'मेहंदी लगा के रखना' गाना शादियों का फेवरेट बन गया था। सीन के अंत में सिमरन का राज को आंख मारना तो याद ही होगा आपको।
राज और सिमरन को भागने की इजाजत मिलने के बाद भी दोनों का ये कहना कि नहीं हम नहीं जाएंगे एक आदर्श लव मैरिज की मिसाल बन गया था। जरा इस सीन को याद कीजिए.. कितने लोग इस सीन के दौरान रोए थे।
जब अमरीश पुरी के मुंह से निकलता है 'जा सिमरन जा जी ले अपनी जिंदगी' तो हम सभी को लगता है कि फिल्म का सबसे खुशनुमा पल यही है।
ये तो थे हमारे फेवरेट राज और सिमरन मूमेंट्स। अगर आपको इनके अलावा कोई सीन याद हो तो हमें हरजिंदगी के फेसबुक पेज पर जरूर बताएं। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे शेयर जरूर करें और ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।