सोशल मीडिया पर बॉलीवुड सेलिब्रिटीज को हर कोई फॉलो करता है। मगर अब एक नया ट्रेंड चला है। केवल सेलिब्रिटीज को ही नहीं अब फैंस सेलिब्रिटीज के पेट्स को भी फॉलो करते हैं। जाहिर है, जानवर होते ही इतने प्यारे हैं कि उन्हें देख कर किसी का भी मन उन्हें प्यार करने का करता है। फिर चाहे जानवर सड़क का हो या पालतु हो। बॉलीवुड इंडस्ट्री में भी बहुत सारे ऐसे सेलिब्रिटी हैं, जिन्हें हम एनिमल लवर कह सकते हैं।
ये सेलिब्रिटीज अपने इंस्टाग्राम पेज पर अक्सर ही अपने पेट्स के साथ तस्वीरें शेयर करते रहते हैं। किसी के पास 1 पेट है तो किसी के पास 4 पेट्स हैं। मजे की बात तो यह है कि ये पेट्स भी अपने ओनर की तरह किसी सेलिब्रिटी की तरह ही लोगों के बीच मशहूर हो चुके हैं। आज हम आपको कुछ ऐसी ही सेलिब्रिटीज और उनके पेट्स की तस्वीरें दिखाएंगे, जो सोशल मीडिया पर काफी फेमस हो चुके हैं।