सभी राशियां एक -दूसरे से अलग होती हैं और सभी में कुछ विशेषताएं होती हैं। ऐसी मान्यता है कि राशियों के कुछ गुण इस बात पर भी निर्भर होते हैं कि उनका राशि का स्वामी कौन है। यदि किसी राशि के स्वामी सूर्य होते हैं तो उस राशि के लोगों का स्वभाव गर्म हो सकता है।
वहीं चन्द्रमा का प्रतिनिधित्व करने वाली राशि स्वभाव से नरम हो सकती है। सभी राशियां स्वभाव में एक दूसरे से अलग होने की वजह से ही किसी अन्य राशि के साथ अलग तरह की संगतता रखती हैं। पिछले कुछ दिनों से हम एक राशि की दूसरी के साथ अनुकूलता की बात कर रहे हैं। उसी क्रम में आज टैरो एक्सपर्ट जीविका शर्मा बता रही हैं मिथुन और मीन राशि के लोगों के आपसी रिश्तों से जुड़ी कुछ बातों के बारे में।
मिथुन राशि का स्वभाव
मिथुन राशि के लोग स्वभाव से दोहरे , जिद्दी, उधम मचाने वाले, बुद्धिमान, तेज तर्रार, दबंग, भ्रमित और बाहरी दुनिया को पसंद करने वाले होते हैं। आम तौर पर वे दोस्त के रूप में अच्छे होते हैं लेकिन उनकी हमेशा यही इच्छा होती है कि उनका दोस्त उनकी सभी बातों को मानें।
वे अपने जीवनसाथी, माता-पिता और भाई-बहन सभी की परवाह करते हैं। जहां तक उनके परिवार के सदस्यों की बात है तो वे केवल उन्हीं पर ध्यान देते हैं जिनसे उन्हें ज्यादा लाड-प्यार मिलता है। वे अपने साथी पर हावी हो सकते हैं और बच्चों के साथ भी अच्छे संबंध रखते हैं।
कैसे मित्र होते हैं मिथुन और मीन राशि के लोग
मिथुन और मीन राशि के लोग मित्र के रूप में बहुत ख़ास रिश्ते रखते हैं। वे भावनात्मक रूप से एक-दूसरे को समझते हैं और जब भी किसी को जरूरत होती है तब वो एक-दूसरे के लिए काम करते हैं।
दोनों एक-दूसरे की जिंदगी में ज्यादा दखलंदाजी नहीं करते हैं जिससे उनकी दोस्ती लंबे समय तक बनी रहती है। दोनों का रिश्ता अपनी खूबियों की वजह से एक-दूसरे के जीवन में ज्यादा दखल नहीं देते हैं जिससे उनकी दोस्ती बनी रहती है।
इसे जरूर पढ़ें: मिथुन और कुंभ राशि के रिश्ते के बारे में टैरो एक्सपर्ट जीविका शर्मा से जानें
पार्टनर के रूप में मिथुन और मीन राशि का रिश्ता
मिथुन और मीन जीवनसाथी के रूप में बहुत संगत होते हैं। ये दोनों ही राशियों के लोग एक-दूसरे की सहायता करने वाले और एक-दूसरे को संभालने वाले होते हैं सहायक और देखभाल करने वाले हैं।
मिथुन राशि के जातकों को पता होता है कि मीन राशि वालों को कैसे संभालना है और कैसे उनका साथ देना है। दोनों राशियां एक-दूसरे के प्रति भावनात्मक संबंध रखती हैं। पार्टनर के रूप में मिथुन राशि वाले हमेशा मीन राशि के लोगों की मदद करते हैं और उनका पूरा साथ देते हैं। मीन राशि वाले हमेशा अपने मिथुन राशि के पार्टनर के कहे अनुसार ही काम करते हैं।
Recommended Video
माता-पिता और बच्चे के रूप में मिथुन और मीन राशि का रिश्ता
मिथुन और मीन राशि के लोग माता-पिता और बच्चों के रूप में औसत रूप से अनुकूल होते हैं। एक दूसरे के प्रति गहरा भावनात्मक जुड़ाव और सम्मान होने के अलावा, वे कई बार एक दूसरे के साथ बहस में भी पड़ सकते हैं जो ठीक से न संभाले जाने पर उनके रिश्ते को खराब भी कर सकता है।
इसे जरूर पढ़ें: कैसा होता है मिथुन और धनु राशि का रिश्ता, टैरो एक्सपर्ट जीविका शर्मा से जानें
बॉस और एम्प्लोयी के रूप में मिथुन और मीन राशि का रिश्ता
मिथुन (मिथुन राशि होरोस्कोप 2023) और मीन बॉस और एम्प्लोयी के रूप में अच्छी अनुकूलता रखते हैं। वे दोनों अपने काम के प्रति गंभीर होते हैं। वे वांछित परिणाम प्राप्त करने के लिए कार्यों में लगाने से पहले एक दूसरे की मदद करते हैं और चीजों पर चर्चा करते हैं। मीन राशि के बॉस या एम्प्लोयी के रूप में मिथुन बॉस या एम्प्लोयी जो कहते हैं इसका पालन करने की संभावना अधिक होती है।
मिथुन और मीन दोनों मिले-जुले रिश्ते रखते हैं और आपस में अच्छे संबंध साझा करते हैं। अगर आपकी राशि भी इनमें से एक है तो आप अपने रिश्तों के बारे में यहां से जानकारी ले सकते हैं।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
images: freepik.com