हमारे देश में कई त्यौहार धूमधाम से मनाया जाता है और हर त्यौहार को मनाने के पीछे कई कारण होते है। छठ पूजा भी हमारे देश में लोग विधि-विधान के साथ मनाते हैं। आपको बता दें कि इस दिन लोग घाट पर जाकर सूर्य देव को अर्घ्य देते हैं। जिसे बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है।
आपको बता दें कि छठ पर्व पर सूर्य उपासना करने से घर में सुख-समृद्धि आती है। साथ ही लोग जल के अलावा इस पूजा में सूर्य को दूध से भी अर्घ्य देते हैं और अपने परिवार के लोगों के सुखी रहने की कामना भी करते हैं लेकिन अगर आप इस बार घाट नहीं जा पाएंगी तो हम आपको बताएंगे कि आप अपने घर पर ही कैसे छठ पूजा कर सकती हैं और सूर्य देव को अर्घ्य दे सकती हैं।
1)घर की छत पर ऐसे करें पूजा
घर पर पूजा करने से पहले आपको यह ध्यान रखना चाहिए कि आप जिस भी जगह पूजा करें वह साफ हो और इसके बाद आप अपनी सभी पूजन साम्रगियों को एकत्रित करके रख लीजिए। इसके बाद आपको छठ माता की पूजा करनी होती है फिर सूर्य को अर्घ्य देने के लिए आप अपनी छत पर ही छोटे बच्चों के लिए उपयोग होने वाला स्वीमिंग पूल का इस्तेमाल कर सकती हैं।
इसके लिए आपको उस पूल में पानी को भरना होगा और उसमें खड़े होकर आप सूर्य को अर्घ्य दे सकती हैं। इस प्रकार से बिना घाट पर जाए ही आपकी पूजा संपन्न हो जाएगी।
इसे भी पढ़ें: Chhath Puja 2022: जानिए क्यों सूर्य को ही दिया जाता है अर्घ्य?
2)सोसाइटी में स्विमिंग पूल के पास करें पूजा
अगर आप किसी ऐसी सोसायटी में रहती हैं जहां पर एक स्वीमिंग पूल बना हुआ है तो आप उसके पास ही पूजा कर सकती हैं और इसके बाद सूर्य को अर्घ्य देने के लिए आप इस पूल में खड़े होकर जल अर्पित कर सकती हैं। आपको बता दें कि कई लोग छठ पूजा पर सोसायटी में विशेष आयोजन भी रखते हैं जिसमें कई महिलाएं एक साथ छठ पूजा करती हैं और उस पूल में एक साथ ही सूर्य देव को अर्घ देती हैं।
आपको बता दें कि इस प्रकार से आप आसानी से पूजा कर सकती हैं। साथ ही अगर आपके घर में कोई बुजुर्ग महिला है तो वह भी घाट जाए बिना ही पूजा कर सकती है लेकिन इस बात का आप ध्यान रखें कि स्वीमिंग पूल में मौजूद पानी साफ होना चाहिए।
इसे जरूर पढ़ें- Chhath Puja 2022 Wishes In Hindi: छठ पूजा पर इन चुनिंदा संदेशों से दीजिए अपनों को बधाई
3)इस तरह भी कर सकते हैं पूजा
अगर आप मार्केट से छोटा स्विमिंग पूल नहीं खरीद सकती हैं तो आप अपनी छत पर मिट्टी से एक गोल आकार बनाएं और इसके पास ईंटों से इसे कवर करें फिर आपको इसके ऊपर एक प्लास्टिक की शीट रखनी होगी और उसे अंदर की तरफ दबाना होगा ताकि आप उसमें खड़ी होकर पूजा कर पाएं।
इसके बाद आपको इसमें गोल आकार के हिसाब से पानी को धीरे-धीरे डालना होगा और इस प्रकार से आप उसके अंदर खड़ी होकर सूर्य देव को अर्घ्य दे सकती हैं।
इन सभी तरीकों से आप आसानी से छठ पूजा को घर पर ही कर सकती हैं। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
image credit- flickr/shutterstock
क्या आपको ये आर्टिकल पसंद आया ?
आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।