Close
चाहिए कुछ ख़ास?
Search

    Chaitra Amavasya 2023: चैत्र अमावस्या पर पितृ शांति के लिए करें कुछ विशेष उपाय

    Chaitra Amavasya 2023: हिंदू धर्म में चैत्र अमावस्या का विशेष महत्व है। इस दिन यदि आप कुछ आसान ज्योतिष उपायों को आजमाती हैं तो आपके जीवन में सदैव सुख-समृद्धि बनी रहेगी और पितृ दोषों से मुक्ति मिलेगी। 
    author-profile
    Updated at - 2023-03-01,19:56 IST
    Next
    Article
    chaitra amavasya upay

    हिंदू धर्म शास्त्रों में किसी भी अमावस्या तिथि का विशेष महत्व होता है। मुख्य रूप से पितरों की शांति के लिए कोई भी अमावस्या तिथि महत्वपूर्ण मानी जाती है। जब बात चैत्र महीने की अमावस्या की होती है तब ये मार्च और अप्रैल में होती है।

    इस दिन स्नान, दान और चीजों का दान जैसे धार्मिक और आध्यात्मिक कार्य किए जाते हैं। चैत्र अमावस्या को पितृ तर्पण जैसे अनुष्ठान करने के लिए भी फलदायी माना जाता है। इस दिन लोग कौए, गाय, कुत्ते और गरीब लोगों को भोजन कराते हैं।

    गरुड़ पुराण के अनुसार अमावस्या तिथि के दिन पितर अपने वंशजों के पास जाते हैं और उनसे अपनी शांति की कामना करते हैं। चैत्र अमावस्या इस साल 21 मार्च को मनाई जाएगी। इस दिन यदि आप पितरों की शांति के लिए कुछ विशेष ज्योतिष उपाय आजमाएंगे तो आपके लिए लाभदायक होगा और पितृ दोष से मुक्ति के द्वार खुलेंगे। आइए ज्योतिषाचार्य डॉ आरती दहिया जी से जानें उन उपायों के बारे में। 

    पितरों के लिए तर्पण करें 

    pitru tarpan on chaitra amavasya

    ऐसा माना जाता है कि यदि आप चैत्र अमावस्या के दिन पितरों के लिए जल में तिल डालकर तर्पण करते हैं तो आपको पितृ दोष से मुक्ति मिल सकती है और ऐसी पूर्वजों को भी शांति मिलती है जिनकी मृत्यु की तिथि आपको ज्ञात न हो। पितरों के लिए तर्पण करते समय 'ॐ तस्मै सुधा ' मंत्र का जाप करते हुए जल अर्पण करें। 

    इसे जरूर पढ़ें: Expert Tips: चैत्र मास में भूलकर भी न करें ये 10 काम, रूठ सकती हैं माता लक्ष्मी

    पवित्र नदी में स्नान करें 

    nadi snan on amavasya tithi

    यदि आप चैत्र अमावस्या के दिन किसी पवित्र नदी में स्नान करते हैं तो आपको समस्त पापों से मुक्ति मिल सकती है। आप गंगा जैसी पवित्र नदी में स्नान करें और यदि आप ऐसा नहीं कर सकते हैं तो इस दिन प्रातः जल्दी उठें और स्नान करते समय जल में गंगाजल की कुछ बूंदें डालें। इस उपाय से आप पितरों को शांति कर सकते हैं। 

    गरीबों को भोजन कराएं 

    चैत्र अमावस्या के दिन गरीबों को भोजन कराएं और उनकी जरूरत का सामान दान में दें। इस उपाय से पितृ दोषों से मुक्ति के द्वार खुलेंगे। यदि संभव हो तो अमावस्या तिथि के दिन आप घर में ब्रह्म भोज का आयोजन करें। इसके लिए आप ब्राह्मण को घर पर आमंत्रित करें और उनकी पसंद का भोजन कराएं तथा वस्त्र आदि का दान करें। 

    गाय को रोटी खिलाएं 

    cow feeding on amavasya chaitra month

    चैत्र अमावस्या के दिन आप गाय को घी और गुड़ लगी हुई रोटी खिलाएं। इससे आपके पितरों को शांति मिल सकती है। यदि आप मृत पूर्वजों का नाम लेकर गाय को रोटी खिलाते हैं तो ज्यादा लाभकारी होगा। 

    इसे जरूर पढ़ें: Chaitra Navratri 2023: चैत्र और शारदीय नवरात्रि में क्या अंतर है, जानें इनका महत्व

    पीपल के पेड़ में दीपक जलाएं 

    चैत्र अमावस्या के दिन यदि आप पीपल के वृक्ष में दीपक जलाते हैं और पीपल को जल देते हैं तो इससे आपके पितरों की शांति के द्वार खुल सकते हैं। चैत्र अमावस्या के दिन आप शनि मंदिर में दीपक जरूर जलाएं आपको समस्त कष्टों से मुक्ति मिलेगी। 

    चैत्र अमावस्या के दिन किये गए ये आसान उपाय आपके पितरों को शांति दिला सकते हैं और इनसे आपको पितृ दोषों से मुक्ति मिल सकती है। 

    अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य रोचक लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

    Image Credit: freepik.com 

    Disclaimer

    आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

    बेहतर अनुभव करने के लिए HerZindagi मोबाइल ऐप डाउनलोड करें

    Her Zindagi