क्या आप गाने के लिरिक्स से बता सकते हैं उस फिल्म का नाम?

कई बार ऐसा होता है कि फिल्म से ज्यादा उसके गाने ज्यादा फेमस होते हैं। क्योंकि यह आसानी से हमारी जुबान पर चढ़ जाते हैं। अगर आप भी बॉलीवुड सॉन्ग्स के असली फैन हैं तो क्या आप केवल लिरिक्स के जरिए फिल्म का नाम बता सकते हैं।

जब से तेरे नैना मेरे नैनो से लागे रे

बातें कुछ अनकहीं से कुछ अनसुनी से होने लगी

दिल खो गया हो गया किसी का, अब रास्ता मिल गया खुशी का

तुम मेरे हो इस पल मेरे हो, कल शायद ये आलम न रहे

साची साची तेरी नज़रे एक दर्पण, देदे मन की ये खबरें एक पल छीन

तुम जो आए जिंदगी में बात बन गई, इश्क मजहब इश्क मेरी जात बन गई

दिल क्यों ये मेरा शोर करे, इधर नहीं उधर नहीं तेरी ओर चले

भीगी सी भागी से मेरी बाजुओं में समाए, सोती सी जागी सी कोई राम धुन वह सुनाए

दिल का दरिया बह ही गया, इश्क इबादत बन ही गया
