Raskha Bandhan 2019: भाई-बहन के बीच के प्यार भरे नोंक-झोंक जो हर किसी को होंगे याद

हर भाई-बहन के बीच प्यार भरे झगड़े होते रहते हैं। ये झगड़े ही तो हैं जो हमें ताउम्र याद रहते हैं। इन झगड़ों के नाम इस बार का राखी का त्योहार। हैप्पी रक्षाबंधन। 

Debosmita Meshram

हैप्पी रक्षाबंधन। इस बार आप रक्षाबंधन कैसे मना रही हैं?

कोई आइडिया नहीं?

वहीं सिंपल तरीके से?

अगर हां ... तो इस आइडिया को पीछे करिये और हमारा ये आइडिया फॉलो करिये। ऊपर दिए गए वीडियो में भाई-बहन के बीच के प्यार की नोंक-झोंक दिखाई गई है जो हर भाई-बहन में होती है। अफकोर्स आपके भाई और आपके बीच भी हुई होगी। तो फिर देर किस बात की है। बन जाइये वैसे ही छोटी वाली बहन और उन्हें अपने झगड़ों का एक एल्बम या वीडियो बनाकर दीजिए। इससे आपके बचपन की यादें भी ताजा हो जाएंगी और आप भाई को अपना प्यार भी जता पाएंगी। 

तो एक बार फिर से ये वीडियो देखिये और ऐसा ही कोई प्यारा सा संदेश अपने बचपन के फोटो के साथ उन्हें गिफ्ट में दीजिये।  

Disclaimer