हैप्पी रक्षाबंधन। इस बार आप रक्षाबंधन कैसे मना रही हैं?
कोई आइडिया नहीं?
वहीं सिंपल तरीके से?
अगर हां ... तो इस आइडिया को पीछे करिये और हमारा ये आइडिया फॉलो करिये। ऊपर दिए गए वीडियो में भाई-बहन के बीच के प्यार की नोंक-झोंक दिखाई गई है जो हर भाई-बहन में होती है। अफकोर्स आपके भाई और आपके बीच भी हुई होगी। तो फिर देर किस बात की है। बन जाइये वैसे ही छोटी वाली बहन और उन्हें अपने झगड़ों का एक एल्बम या वीडियो बनाकर दीजिए। इससे आपके बचपन की यादें भी ताजा हो जाएंगी और आप भाई को अपना प्यार भी जता पाएंगी।
तो एक बार फिर से ये वीडियो देखिये और ऐसा ही कोई प्यारा सा संदेश अपने बचपन के फोटो के साथ उन्हें गिफ्ट में दीजिये।