Close
चाहिए कुछ ख़ास?
Search

    Chaitra Navratri 2023: चैत्र नवरात्रि से पहले घर लाएं ये शुभ चीजें, होने लगेगा धन लाभ

    22 मार्च, दिन बुधवार से नवरात्रि का शुभारंभ होने जा रहा है। ऐसे में अगर नवरात्रि से पहले कुछ चीजें घर में लाई जाएं तो न सिर्फ वह शुभ होता है बल्कि इन वस्तुओं के घर में होने से धन लाभ भी होता है।  
    author-profile
    • Gaveshna Sharma
    • Editorial
    Updated at - 2023-03-17,12:09 IST
    Next
    Article
    things to keep in home during navratri

    Chaitra Navratri Se Pehle Ghar Mein Rakhe Ye Cheezen: 22 मार्च, दिन बुधवार से चैत्र नवरात्रि का शुभारंभ होने जा रहा है और 30 मार्च, दिन गुरुवार को राम नवमी के साथ ही नवरात्रि का समापन होगा। चैत्र नवरात्रि के इन नौ दिनों में न सिर्फ मां के नौ रूपों की पूजा की जाती है बल्कि नवरात्रि से जुड़ी कई विशेष बातों और खास नियमों का ध्यान रखना भी आवश्यक होता है। 

    वहीं, चैत्र नवरात्रि का जितना धार्मिक महत्व है उतना ही ज्योतिष में विशेष स्थान भी है। यही कारण है कि नवरात्रि के दौरान किये गए छोटे-छोटे और सरल उपाय बहुत कारगर माने जाते हैं। साथ ही, ज्योतिष एक्सपर्ट डॉ राधाकांत वत्स का कहना है कि चैत्र नवरात्रि से पहले कुछ विशेष वस्तुओं में से अगर कोई एक भी आप घर ले आएं तो यह आपके लिए सौभाग्य के द्वार खोल देगा। 

    चैत्र नवरात्रि से पहले घर लाएं सिक्का 

    what to keep in home during chaitra navratri

    ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, चैत्र नवरात्रि के शुरू होने से पहले अगर घर में सोने या चांदी का श्री गणेश (बुधवार के दिन ही क्यों होती है गणेश पूजा) और माता लक्ष्मी अंकित सिक्का लाया जाए तो इससे घर में कभी भी धन-धान्य की कमी नहीं होती है।  

    इसे जरूर पढ़ें: Chaitra Navratri 2023: नवरात्रि में क्यों किया जाता है कन्या पूजन? जानें मंत्र, विधि, नियम और उम्र अनुसार महत्व

    चैत्र नवरात्रि से पहले घर लाएं यंत्र

    things to keep in home before chaitra navratri

    ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, चैत्र नवरात्रि के शुरू होने से पहले अगर घर में सोने, चांदी या तांबे की धातु से बना श्री यंत्र स्थापित किय जाए तो इससे घर में सकारात्मकता बनी रहती है और नकारात्मकता का अंत होता है। 

    चैत्र नवरात्रि से पहले घर लाएं हाथी

    things to keep in home during chaitra navratri

    ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, चैत्र नवरात्रि के शुरू होने से पहले अगर घर में पीतल (पीतल के उपाय) का हाथी स्थापित किया जाए तो इससे घर में धन बाधा पैदा करने वाले दोष उत्पन्न नहीं होते हैं और मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है। 

    इसे जरूर पढ़ें: Chaitra Navratri 2023: नवरात्रि के दौरान क्यों रखा जाता है व्रत? जानें क्या है इसका महत्व और नियम

    चैत्र नवरात्रि से पहले घर लाएं श्रृंगार का सामान 

    things to keep at home before chaitra navratri

    ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, चैत्र नवरात्रि के शुरू होने से पहले अगर घर में सोलह श्रृंगार का सामान लाया जाए तो इससे घर में सौभग्य और माता रानी की कृपा बनी रहती है। ध्यान रहे श्रृंगार के सामान को किसी अन्य महिला को न दें। 

     

    तो ये थी वो चीजें जिन्हें चैत्र नवरात्रि से पहले घर लाने से शुभता का आगमन और जीवन में खुशियों का संचार होता है। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

    Disclaimer

    आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

    बेहतर अनुभव करने के लिए HerZindagi मोबाइल ऐप डाउनलोड करें

    Her Zindagi