Chaitra Navratri Se Pehle Ghar Mein Rakhe Ye Cheezen: 22 मार्च, दिन बुधवार से चैत्र नवरात्रि का शुभारंभ होने जा रहा है और 30 मार्च, दिन गुरुवार को राम नवमी के साथ ही नवरात्रि का समापन होगा। चैत्र नवरात्रि के इन नौ दिनों में न सिर्फ मां के नौ रूपों की पूजा की जाती है बल्कि नवरात्रि से जुड़ी कई विशेष बातों और खास नियमों का ध्यान रखना भी आवश्यक होता है।
वहीं, चैत्र नवरात्रि का जितना धार्मिक महत्व है उतना ही ज्योतिष में विशेष स्थान भी है। यही कारण है कि नवरात्रि के दौरान किये गए छोटे-छोटे और सरल उपाय बहुत कारगर माने जाते हैं। साथ ही, ज्योतिष एक्सपर्ट डॉ राधाकांत वत्स का कहना है कि चैत्र नवरात्रि से पहले कुछ विशेष वस्तुओं में से अगर कोई एक भी आप घर ले आएं तो यह आपके लिए सौभाग्य के द्वार खोल देगा।
चैत्र नवरात्रि से पहले घर लाएं सिक्का
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, चैत्र नवरात्रि के शुरू होने से पहले अगर घर में सोने या चांदी का श्री गणेश (बुधवार के दिन ही क्यों होती है गणेश पूजा) और माता लक्ष्मी अंकित सिक्का लाया जाए तो इससे घर में कभी भी धन-धान्य की कमी नहीं होती है।
इसे जरूर पढ़ें: Chaitra Navratri 2023: नवरात्रि में क्यों किया जाता है कन्या पूजन? जानें मंत्र, विधि, नियम और उम्र अनुसार महत्व
चैत्र नवरात्रि से पहले घर लाएं यंत्र
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, चैत्र नवरात्रि के शुरू होने से पहले अगर घर में सोने, चांदी या तांबे की धातु से बना श्री यंत्र स्थापित किय जाए तो इससे घर में सकारात्मकता बनी रहती है और नकारात्मकता का अंत होता है।
चैत्र नवरात्रि से पहले घर लाएं हाथी
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, चैत्र नवरात्रि के शुरू होने से पहले अगर घर में पीतल (पीतल के उपाय) का हाथी स्थापित किया जाए तो इससे घर में धन बाधा पैदा करने वाले दोष उत्पन्न नहीं होते हैं और मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है।
इसे जरूर पढ़ें: Chaitra Navratri 2023: नवरात्रि के दौरान क्यों रखा जाता है व्रत? जानें क्या है इसका महत्व और नियम
चैत्र नवरात्रि से पहले घर लाएं श्रृंगार का सामान
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, चैत्र नवरात्रि के शुरू होने से पहले अगर घर में सोलह श्रृंगार का सामान लाया जाए तो इससे घर में सौभग्य और माता रानी की कृपा बनी रहती है। ध्यान रहे श्रृंगार के सामान को किसी अन्य महिला को न दें।
तो ये थी वो चीजें जिन्हें चैत्र नवरात्रि से पहले घर लाने से शुभता का आगमन और जीवन में खुशियों का संचार होता है। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।