HZ Exclusive: देखें सिंगर मां-बेटी नेहा भसीन-रेखा भसीन के स्‍पेशल बॉन्‍ड की एक झलक

मदर्स डे पर हरजिंदगी डॉट कॉम पर देखें सेलिब्रिटी मां-बेटी नेहा भसीन-रेखा भसीन का एक्‍सक्‍लूसिव इंटरव्‍यू। 

Anuradha Gupta

'मां' यह शब्‍द कहने के लिए तो बहुत छोटा मगर इस शब्‍द के मायने बहुत बड़ें हैं। मां किसी आम आदमी की हो या सेलिब्रिटी की मां हमेशा मां ही होती है। उम्र कितनी ही हो जाए एक्‍सपीरियंस कितना भी हो जाए मगर मां के सामने बच्‍चे की उम्र कभी ज्‍यादा नहीं होती। एक मां ही तो होती जो बच्‍चे के दुख में दुखी और सुख में सुखी हो जाती है। हर मां अपने बच्‍चे के लिए खास होती है। मां और बच्‍चे का रिश्‍ता अनोखा होता है। इस मदर्स डे हरजिंदगी डॉट कॉम ने अपनी एक अनोखी मुहीम 'Maa-Me Love Story' के तहत कुछ ऐसी ही सेलिब्रिटी मां-बेटी की जोड़ियों से बात की और उनके बीच के स्‍पेशल बॉन्‍ड को जाना। बॉलीवुड सिंगर एवं सॉन्‍ग राइटर नेहा भसीन और उनकी सिंगर मां रेखा भसीन की जोड़ी भी बेमिसाल है। जहां नेहा मां रेखा के लिए कहती हैं कि वह बेहद साधारण और सुंदर व्‍यक्तिव वाली मां हैं वही रेखा अपनी बेटी के हौसलों की तारीफ करती हैं। हर जिंदगी की कंटेंट हेड मेघ ममगेन ने मां-बेटी की इस खूबसूरत जोड़ी से इनके अनोखे बॉन्‍ड पर बात की। इस बातचीत के कुछ अंश आप इस एक्‍सक्‍लूसिव वीडियो में देख सकते हैं। 

Disclaimer