Close
चाहिए कुछ ख़ास?
Search

    'गुंजन सक्सेना' से लेकर 'थप्पड़' तक, इन फिल्मों में दिखाया गया खूबसूरत पैरेंट-चाइल्ड रिलेशनशिप

    ऐसी कई बॉलीवुड फिल्में हैं जिसमें खूबसूरत पैरेंट-चाइल्ड रिलेशनशिप को दिखाया गया है। आज हम इनके बारे में आपको बताएंगे। 
    author-profile
    Published - 12 Jan 2023, 18:11 ISTUpdated - 13 Jan 2023, 09:47 IST
    movies which shows good parenting in hindi

    बॉलीवुड में ऐसी कई फिल्में हैं जिनसे बहुत सीख मिलती हैं। अगर बात करें बच्चे और माता-पिता के बीच के रिलेशनशिप की तो उसे भी बॉलीवुड फिल्मों में दर्शाया गया है। आज हम आपको उन सभी फिल्मों के बारे में बताएंगे जिनमें पैरेंट-चाइल्ड रिलेशनशिप को दिखाया गया है। तो चलिए जानते हैं इन सभी फिल्मों के बारे में। 

    1गुंजन सक्सेना

    gunjan saxena

    इस फिल्म में जान्हवी कपूर ने बेटी का किरदार निभाया है और पंकज त्रिपाठी ने उनके पिता का किरदार निभाया था। फिल्म में यह दिखाया गया है कि गुंजन सक्सेना के पिता अपनी बेटी को अच्छी परवरिश ना देते है तो वो कभी पायलट नहीं बन पाती। पूरी फिल्म में अपनी बेटी की ताकत बनकर पंकज पिता के रूप में खड़े नजर आए।

    2थप्पड़

    thappad movie about parenting

    थप्पड़ फिल्म में तापसी पन्नू ने महिलाओं के साथ हो रहे घरेलू हिंसा के खिलाफ एक्शन को दर्शाया है। फिल्म में तापसी पन्नू के पिता का किरदार कुमुध मिश्रा किया है।( तापसी पन्नू के ब्यूटी टिप्स से आपके चेहरे पर कुछ ही दिनों में आ जाएगा निखार) फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे एक पिता अपनी बेटी के साथ खड़ा रहता है और उसे पूरा सपोर्ट करता है। इस फिल्म में बेहद खूबसूरत पिता और बेटी के रिश्ते को दिखाया है। 

     

    3मॉम

    mom movie

    आपको बता दें कि यह एक थ्रिलर फिल्म है। इस फिल्म की कहानी एक मां की है जो अपनी बच्चों के लिए किसी भी हद तक जा सकती है। इसमें दिखाया गया है कि कैसे एक मां अपनी बेटी का साथ देती है और उसके लिए किसी भी हद तक जा सकती हैं। मां और बेटी के रिलेशनशिप को इस फिल्म में बेहद खास तरह से दिखाया गया है। 

    4डार्लिंग्स

    darlings movie

    हमारे देश में महिलाओं के साथ घरेलू हिंसा बहुत अधिक होती है। इस बात को इस बॉलीवुड फिल्म में दिखाया गया है। आलिया भट्ट, शेफाली शाह और विजय वर्मा ने इस फिल्म में किरदार निभाया है। आपको बता दें कि फिल्म में शेफाली ने आलिया भट्ट की मां शम्सुन्निसा का किरदार निभाया था। इस किरदार में शेफाली एक ऐसी मां बनी थीं जो स्वयं हर काम में सक्षम हैं और अपनी बेटी के साथ हो रहे गलत व्यवहार पर आवाज उठाती है। पूरी फिल्म में शम्सुन्निसा अपनी बेटी बद्रु के साथ चट्टान की तरह खड़ी रही। 

    इसे भी पढ़ें- इस कारण से बार-बार बेहोश होती थीं श्रीदेवी, जानें 'फीमेल बच्चन' के बारे में कुछ फैक्ट्स

    5सीक्रेट सुपरस्टार

    secret superstar

    इस फिल्म में एक मुस्लिम लड़की के सुपरस्टार बनने की कहानी को दिखाया गया है। फिल्म में लीड कैरेक्टर की मां नजमा का किरदार भी काफी इम्प्रेसिव था। इस किरदार में नजमा ने हर मुश्किल का सामना कर अपनी बेटी का साथ दिया। आप अपने परिवार वालों के साथ इस फिल्म को देख सकती हैं क्योंकि इस फिल्म की स्टोरी बेहद खास है। 

    इसे भी पढ़ें-असल जिंदगी और सच्ची घटनाओं पर आधारित हैं बॉलीवुड की ये फिल्में, आप भी जानें

    6पा

    paa movie

    फिल्म पा में अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन का अहम किरदार दिखाया गया है। फिल्म में ऑरो जो 13 साल का हंसता-खेलता इंटेलिजेंट बच्चा होता है। इस फिल्म में ऑरो का किरदार अमिताभ बच्चन निभाया है। ऑरो 'प्रागेरिया' नाम की बीमारी का शिकार है। यह समस्या पूरे परिवार के लिए एक आपदा जैसी होती है। फिल्म में हस्बैंड और वाइफ मिल कर अपने बेटे का ख्याल रखते हैं। फिल्म की कहानी के केंद्र में बाप और बेटे का इमोशनल रिलेशन दिखाया गया है। 

    7पीकू

    piku movie

    आपको बता दें ये फिल्म पिता-बेटी के रिश्तों पर बनी हुई है। यह फिल्म शूजित सरकार की कॉमेडी ड्रामा फिल्म है। इसमें एक बुजुर्ग और उसकी बेटी की कहानी है को दिखाया गया है। फिल्म में बेटी अपने पिता की देखभाल करती है और इस वजह से वह शादी भी नहीं करती है। 

    8सलाम वेंकी

    salam venky

    सलाम वेंकी में कुछ अलग सोचने वाले तीन फिल्म निर्माताओं की साहसिक कोशिश है। इस फिल्म में लाइलाज बीमारियों से जूझते हुए बेटे को दिखाया गया है और उसकी मां के साथ उसके रिलेशनशिप को दिखाया गया है। यह फिल्म बेहद खास है और इसे आप अपनी फैमिली के साथ देख सकती हैं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ। इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।

     

    image credit- facebook