पूर्व मिस यूनिवर्स लारा दत्ता का आज यानी 16 अप्रैल को जन्मदिन है। लारा दत्ता ने साल 2000 में ये खिताब अपने नाम किया था। वो दूसरी ऐसी भारतीय महिला हैं जिन्हें मिस यूनिवर्स का खिताब मिला था, लेकिन क्या आपको पता है कि लारा दत्ता ने इस क्राउन को जीतने के लिए कितनी मेहनत की थी या फिर उन्हें इंटरव्यू राउंड में क्यों 9.99 मार्क्स मिले थे। इतने ज्यादा नंबर मिलना अपने आप में एक रिकॉर्ड था और इसलिए लारा का जवाब तारीफ के काबिल था। इस वीडियो में जानते हैं कि लारा दत्ता से फाइनल राउंड में ऐसा कौन सा सवाल पूछा गया था जिसका जवाब देकर वो मिस यूनिवर्स बन गईं।
Birthday Special: इस जवाब के कारण लारा दत्ता बनीं थीं Miss Universe, जानिए उनके बारे में कुछ फैक्ट्स
क्या आप जानती हैं, किस सवाल के जवाब ने लारा दत्ता को मिस यूनिवर्स बना दिया था? लारा के बर्थडे पर जानिए उनके बारे में कुछ फैक्ट्स।
Disclaimer