Herzindagi Newsletter
रेसिपीज़, स्वास्थ्य, ब्यूटी, ट्रेवल और मनोरंजन से जुड़े विशेष अपडेट पाएं
By Sahitya Maurya17 Nov 2020, 18:28 IST
बिग बॉस में हर दिन किसी न किसी के बीच किसी चीज को लेकर लड़ाई होती रहती है। कभी ये लड़ाई जल्द ही खत्म हो जाती, तो कभी ये लड़ाई खत्म होने का नाम ही नहीं लेती है। जहां एक तरफ Eijaz Khan और Kavita kaushik की आपसी लड़ाई चल ही रही थी, कि इस लड़ाई के बीच में अब Aly Goni भी कूद पड़े हैं। इस आपसी लड़ाई में जहां Eijaz Khan और Aly Goni कविता कौशिक को कुछ बोल रहे हैं, तो वहीं कविता कौशिक Aly को गुंडा बुलाती हुई देखी गई है। इस लड़ाई में और क्या-क्या किसने किसको बोला, इस वीडियो में पूरी कहानी देखिये।
रेसिपीज़, स्वास्थ्य, ब्यूटी, ट्रेवल और मनोरंजन से जुड़े विशेष अपडेट पाएं