Close
चाहिए कुछ ख़ास?
Search

    Bigg boss 16: अर्चना गौतम की इन वायरल वीडियोज को देख गुदगुदा उठेंगे आप

    Archana Gautam Viral Videos: बिग बॉस कंटेस्टेंट अर्चना गौतम के कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होते हैं।   
    author-profile
    Updated at - 2023-01-30,13:04 IST
    Next
    Article
    archana gautam viral dialouges

    Archana Gautam Viral Videos: बिग बॉस कंटेस्टेंट अर्चना गौतम को बेशक कुछ घरवालें इरिटेटिंग बताते हों पर वो गेम के इस पड़ाव तक भी दर्शकों को हंसा रही हैं। लोगों को उनकी कुछ बाते इतनी मजाकिया लगती है कि सुनकर हंसी रोकना मुश्किल हो जाता है। 

    फिर चाहे अर्चना का 'मार-मार के मोर बना दूंगी' डॉयलोग हो या बिग बॉस के साथ मस्ती करने का अनोखा अंदाज। आज हम आपके लिए उनके कुछ ऐसे ही वायरल वीडियोज लेकर आए हैं। 

    अर्चना के वायरल डॉयलोग्स 

     
     
     
    View this post on Instagram

    A post shared by ColorsTV (@colorstv)

    अर्चना की एक खास बात जो उन्हे बाकी घरवालों से अलग बनाती है वो है उनका दिखावा ना करना। वह हमेशा वही करती हैं जो उनके मन में होता है। साथ ही उनका बोलने का तरीका भी अलग है। अर्चना के कुछ डायलॉग मार-मार के मोर बना दूंगी, बकवास मत कर और कलेश ही कलेश सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुए थे।  

    इसे भी पढ़ेंः जानें बिग बॉस कंटेस्टेंट अर्चना गौतम कैसे बनीं मॉडल से पॉलिटिशियन

    अर्चना और बिग बॉस की बातचीत 

     
     
     
    View this post on Instagram

    A post shared by Archana Gautam (@archanagautamm)

    इस सीजन की खास बात यह है कि बिग बॉस भी गेम में पूरा हिस्सा ले रहे हैं। इस वायरल वीडियो में बिग बॉस अर्चना के साथ बातचीत करते हुए पूछ रहे हैं कि वो खाने में क्या बना रही हैं। अर्चना और बिग बॉस का नटखट अंदाज लोगों को बहुत पसंद आया था। 

    अर्चना की जबरदस्त एक्टिंग 

     
     
     
    View this post on Instagram

    A post shared by Archana Gautam (@archanagautamm)

    अर्चना की कुछ बातें ना सिर्फ दर्शकों को बल्कि घरवालों को भी हसाती है। इस वीडियो में अर्चना टीना दत्ता की मम्मी की एक्टिंग करती नजर आ रही हैं। दरअसल टीना की मम्मी ने फैमिली वीक में श्रीजिता को टीना समझ लिया था जिसके बाद का उनका रिएक्शन काफी वायरल हुआ था। 

    अर्चना की इंग्लिश 

     
     
     
    View this post on Instagram

    A post shared by Archana Gautam (@archanagautamm)

    अर्चना गौतम अक्सर कहती हैं कि उन्हें इंग्लिश नहीं आती है। वहीं अब्दु का हाथ हिंदी में कमजोर था। ऐसे में अर्चना इस वीडियो में अब्दु रोजिक के साथ थोड़ी-थोड़ी हिंदी बोलती नजर आ रही हैं। 

    इसे भी पढ़ेंः  बिग बॉस 16 में अर्चना गौतम ने कही ये आपत्तिजनक बातें

    तो ये थे अर्चना गौतम के कुछ वायरल वीडियोज। आपको इनमे से कौन सा वीडियो सबसे अच्छा लगा,यह हमें इसे आर्टिकल के कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। 

    अगर आपको यह लख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

    Photo Credit: Twitter    

    Disclaimer

    आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

    बेहतर अनुभव करने के लिए HerZindagi मोबाइल ऐप डाउनलोड करें

    Her Zindagi