Bigg Boss Highlights: बिग बॉस का 16वा सीजन जल्द ही खत्म होने वाला है। अब घरवालों के पास बस 7 दिन का समय है। 12 जनवरी को ग्रैंड फिनाले हैं जिसमें विजेता का नाम घोषित हो जाएगा। आइए आने वाले हफ्ते में क्या होगा ये जानने से पहले बीते हफ्ते के सारे हाइलाइट्स जानते हैं।
बिग बॉस के घर में है भूत?
View this post on Instagram
शालीन पूरे सीजन के दौरान एक से बढ़ कर एक बात करते दिखे। इस हफ्ते उन्होंने भूतिया कहानी सुनाई। उन्होंने शिव और स्टेन को बताया कि इस घर में एक आत्मा है। यह सीन काफी मजेदार था। शालीन भनोट की बाते सुनने के बाद मंडली का रिएक्शन देखने वाला था।
इसे भी पढ़ेंः बिग बॉस शो में जाने के बाद भी नहीं चमकी इन सदस्यों की किस्मत
निमृत कौर बनीं कैप्टन
तमाम कोशिशों के बाद भी घरवाले निमृत से कैप्टेंसी नहीं छिन पाए। इसी के साथ एक बार फिर वो घर की कैप्टन बनीं। साथ ही उन्होंने टिकट टू फिनाले को भी हासिल कर लिया है।
शिव, स्टैन और सुंबुल हुएं नॉमिनेट
View this post on Instagram
नॉमिनेशन की प्रक्रिया के लिए घरवालों की 2 टीम बनाई गई। टॉस्क में प्रियंका, शालीन और अर्चना की जीत हुई और शिव, स्टैन और सुंबुल नॉमिनेट हुए। नॉमिनेट होने के पीछे की वजह सुंबुल को माना गया क्योंकि उन्होंने 17 मिनट का समय लिया। इसी वजह से वो थोड़ा नाराज भी नजर आईं।
प्राइस मनी के लिए घरवालों के बीच मुकाबला
View this post on Instagram
बिग बॉस ने इस हफ्ते मंडली और नॉन मंडली के बीच एक जबरदस्त टास्क रखवाया। इस दौरान दोनों टीमों ने अपना बेस्ट दिया। पर चूंकि घरवालों ने टास्क के दौरान सेफ्टी का ध्यान नहीं रखा इसलिए टास्क को बीच में ही रोकना पड़ा। वहीं प्राइस मनी में भी किस तरह का इजाफा नहीं हुआ।
बादशाह ने दिया शानदार टास्क
View this post on Instagram
इस वीकेंड के वार के दौरान घर में बादशाह की एंट्री हुई। उन्होंने घरवालों को वॉल ऑफ फेन और शेम पर फोटो लगाने का टास्क दिया।
इसे भी पढ़ेंः ये हैं बिग बॉस शो की सबसे प्यारी जोड़ियां
कौन हुआ बेघर
View this post on Instagram
यूं तो शिव, स्टैन और सुंबुल तौकीर तीनों की मजबूत कंटेस्टेंट हैं क्योंकि तीनों का खेलने का तरीका अलग था। पर तीनों में सुंबुल को कमजोर देखा जा रहा था। वीकेंड के वार के दौरान भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला। सुंबुल घर से बेघर हो गई हैं।
आपको क्या लगता है इस सीजन का विजेता कौन बनेगा? यह हमें इस आर्टिकल के कमेंट सेक्शन में जरूर बताइगा।
तो ये थी बिग बॉस से जुड़ी जानकारी। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Photo Credit: Instagram