Close
चाहिए कुछ ख़ास?
Search

    Bigg Boss के घर से सुंबुल तौकीर हुईं बेघर

    Bigg Boss 16: बिग बॉस का 16 वा सीजन जल्द ही खत्म होने वाला है। वैेसे तो खतरे की घंटी 3 सदस्यों पर थी और इस हफ्ते घर से बेघर सुंबुल तौकीर हुईं हैं।   
    author-profile
    Updated at - 2023-02-05,16:37 IST
    Next
    Article
    bigg boss  eviction update

    Bigg Boss 16: बिग बॉस का गेम दिन ब दिन मजेदार होता जा रहा है। आए दिन गेम में ट्विस्ट एंड टर्नस देखने को मिल रहे हैं। जल्द ही फैसले की खड़ी सामने आने वाली है। ऐसे में कौन शो जीतेगा यह दर्शकों को बहुत बड़ा सवाल है। एक और प्रश्न यह है कि इस हफ्ते घर से कौन निकला? खतरे की घंटी 3 सदस्यों पर थी। आइए जानते हैं यह सदस्य कौन थे और आखिर में घर से कौन निकला है। 

    सुंबुल तौकीर हुईं घर से बेघर

     
     
     
    View this post on Instagram

    A post shared by ColorsTV (@colorstv)

    सोशल मीडिया पर मौजूद ट्रेंड में लंबे समय से कयास लगाए जा रहे थे कि सुंबुल तौकीर घर से बेघर हो सकती हैं और कुछ यही हुआ।

    कौन-कौन हुआ है नॉमिनेट (Bigg Boss Nomination) 

    इस हफ्ते एमसी स्टैन, शिव और सुबुंल नॉमिनेट हुए हैं। अगर आप तीनों के गेम को देखें तो सबकी अपनी-अपनी खासियत है। एक तरफ जहां शिव और स्टैन की जोड़ी को शुरुआत से ही मजबूत बताया जा रहा है। वहीं सोशल मीडिया पर सुंबुल को लगातार स्पोर्ट मिल रहा है। यही कारण है कि समय-समय पर ट्विटर पर #सुंबुल भी ट्रेंड होता रहता है। 

    इसे भी पढ़ेंः Bigg Boss 16 Winner: ये सदस्य जीत सकते हैं बिग बॉस का खिताब

     
     
     
    View this post on Instagram

    A post shared by ColorsTV (@colorstv)

    कौन जीत सकता है शो? 

     
     
     
    View this post on Instagram

    A post shared by ColorsTV (@colorstv)

    नॉमिनेशन के साथ-साथ अगर आ शो जीतने के दावेदार को देखें तो शिव, प्रियंका और निमृत का नाम लगातार सामने आ रहा है। वहीं कहा जा रहा है कि एमसी स्टैन भी काफी आगे तक जा सकते हैं। 

    इसे भी पढ़ेंः Bigg Boss 16 Winner: प्रियंका चाहर चौधरी को विजेता के रूप में देखते हैं ये स्टार्स

    बहरहाल अभी तक बिग बॉस की टीम की तरफ से इस बारे में कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी गई है। ऐसे में वीकेंड के वार के दौरान घर से कौन बेघर होगा, यह जानने के लिए आपको इंतजार करना होगा। 

    तो ये थी बिग बॉस से जुड़ी जानकारी। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

    Photo Credit: Instagram     

    Disclaimer

    आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

    बेहतर अनुभव करने के लिए HerZindagi मोबाइल ऐप डाउनलोड करें

    Her Zindagi