Bigg Boss 16: बिग बॉस के 16वे सीजन को इन दिनो काफी पसंद किया जा रहा है। एक के बाद एक रिएलिटी शो में कई ट्विस्ट एंड टर्नस देखने को मिल रहे हैं। हर हफ्ते की तरह इस हफ्ते भी घरवालों ने कई टास्क खेलें जिसमें से एक टास्क नॉमिनेशन का भी था। इसके बार घर के कुल 4 सदस्यों का नाम सामने आया है। आइए जानते हैं कौन-कौन नॉमिनेट हुआ है और कौन घर से बेघर होगा।
साजिद खान हुए घर से बेघर
View this post on Instagram
साजिद खान घर से बेघर हो गए हैं। दरअसल शो के एक्सटेंड होने की वजह से उनकी फिल्म का काम प्रभावित हो रहा था जिसे देख उन्हें शो को अलविदा कहना पड़ा।
अब्दु रोजिक हुए बेघर
अब्दु रोजिक बिग बॉस के घर मे बेघर हो गए हैं। वह नॉमिनेट नहीं थे लेकिन शो के एक्सटेंड होने की वजह से उनके प्रोजेक्ट्स प्रभावित हो रहे थे इसलिए वो घर से बाहर हो गए हैं। अब्दु को बाहर जाते देख हर एक सदस्य बहुत भावुक नजर आया।
श्रीजिता डे हुई बेघर
View this post on Instagram
श्रीजिता डे ने वाइल्ड कार्ड के रुप में घर में एंट्री की थी लेकिन वो कुछ खास गेम नहीं खेल पाईं। श्रीजिता डे घर से बेघर हो गई हैं।
कौन-कौन हुआ है नॉमिनेट
View this post on Instagram
इन दिनों फैमिली वीक देखने को मिला। ऐसे में सदस्यों के घरवालों ने भी गेम में पार्ट लिया। गेम की रकम को बढ़ाने के लिए सभी ने 2-2 सदस्यों को नॉमिनेट किया। नॉमिनेशन की प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद कुल 4 सदस्य इस हफ्ते नॉमिनेट हुए। इनमें सुंबुल तौकीर, निमृत, श्रीजिता और एमसी स्टैन नॉमिनेट हुए। गेम के इतने पास आने के बाद कुल 4 सदस्य नॉमिनेट हुए हैं। ऐसे में किसी एक का नाम लेना मुश्किल है।
इसे भी पढ़ेंः जानें बिग बॉस 16 में हुई अभी तक की सबसे खतरनाक लड़ाई के बारे में
कौन होगा बेघर
सारे नॉमिनेटेड सदस्यों में से किसी एक सदस्य का नाम लेना मुश्किल है लेकिन सोशल मीडिया पर मौजूद ट्रेंड के मुताबिक सर्जना दे घर से बेघर हो सकती हैं। इसके पीछे का कारण उनका वाइल्ड कार्ड के रुप में घर में आना और अभी तक गेम में खुलकर सामने नहीं आना बताया जा रहा है।
शिव बने कैप्टन
View this post on Instagram
बिग बॉस के घर में मौजूद सभी टॉप सदस्यों में शिव ठाकरे का नाम भी शामिल है। ऐसे में इस हफ्ते उन्होंने फिर टास्क में शानदार का परफॉर्मेंस देकर कैप्टेंसी टास्क जीत लिया है।
इसे भी पढ़ेंः बिग बॉस 16 कंटेस्टेंट शिव ठाकरे कभी दूध और न्यूजपेपर बेचते थे, चलिए जानते हैं उनकी जिदंगी से जुड़ी कुछ बातें
बिग बॉस की टीम ने अभी तक इस बारे में ऑफिशियल जानकारी नहीं दी है। इस बारे में जानने के लिए हमे वीकेंड के वार का इंतजार करना पड़ेगा। बहरहाल आपको क्या लगता है इस हफ्ते घर से कौन बेघर होगा? यह हमें इस आर्टिकल के कमेंट सेक्शन जरूर बताएं।
अगर आपको यह लख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Photo Credit: Twitter
क्या आपको ये आर्टिकल पसंद आया ?
आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।