रिएलिटी शो बिग बॉस में इन दिनों काफी मिर्च मसाला देखने को मिल रहा है। पिछले हफ्ते घर से बेघर हुई टीना दत्ता घर में वापिस आ गई हैं। वहीं घर की टीमों में भी काफी फेरबदल देखने को मिल रहा है।
पिछले हफ्ते घर से बेघर हुई टीना दत्ता तो घर में वापिस आ गई पर अब सवाल इस हफ्ते का है। इस वीकेंड नॉमिनेटेड सदस्यों में काफी स्ट्रांग प्लेयर का नाम है। ऐसे में किसी एक के भी बाहर जाने के बाद गेम बदल सकता है। चलिए जानते हैं इस हफ्ते कौन-कौन नॉमिनेट हुआ है और आखिर घर से बेघर कौन है।
कौन-कौन हुआ है नॉमिनेट
Nomination task se create honge naye clash, kaun hoga woh sadasya jo pahunchega nominate hone ke paas? 🫣
— Bigg Boss (@BiggBoss) December 13, 2022
Dekhiye #BiggBoss16 Mon-Fri raat 10 baje aur Sat-Sun raat 9 baje, sirf #Colors par. Anytime on @justvoot#BB16#BiggBoss@beingsalmankhanpic.twitter.com/icdckGWJUV
इस हफ्ते नॉमिनेशन टास्क के दौरान अब्दु के साथ एक बार फिर घरवाले खड़े दिखे क्योंकि किसी ने भी उन्हें नॉमिनेट नहीं किया। वहीं टास्क के अंत में नॉमिनेट हुए सदस्यों में टीना दत्ता, शालीन भनोट, शिव ठाकरे और साजिद का नाम सामने आया। गौर करने वाली बात यह है कि चारों सदस्य ही बहुत स्ट्रांग माने जा रहे हैं। ऐसे में किसी एक के भी घर से बेघर होने पर गेम का समीकरण बदलता नजर आ सकता है।
इसे भी पढ़ेंः बिग बॉस 16 के ये सदस्य हैं सबसे Irritating, घरवालों की नाक में किया हुआ है दम
कौन होगा घर से बेघर
Whom you want to save this week from elimination? #ShivThakare#ShivThakre#ShalinBhanot#TinaDutta#SajidKhan#Biggboss15#BiggBoss16livefeed#BiggBoss_Tak@BiggBoss@BeingSalmanKhan#BiggBossNomination@VootSelect@ColorsTV
— 🇮🇳 ☬ Sarabjeet Daljit Singh ☬ 🇮🇳 (@sarab1907) December 14, 2022
सोशल मीडिया पर लगातार चल रहे ट्रेंड में साजिद खान का नाम बेघर होने के लिए सामने आ रहे है। कहा जा रहा है की बाकी घरवालों के मुकाबले में साजिद का गेम थोड़ा लो है। वहीं ट्विटर पर शेयर किए हुए पॉल में भी साजिद का ही नाम सामने आया है।
पोल का सवाल था कि चारों में से आप किसे बचाएंगे। 50% लोगों ने शिव को बचाया, 30% ने शालीन को और 12% ने टीना को। वहीं साजिद के स्पोर्ट में सबसे कम वोट आए। उन्हें केवल 5% वोट ही मिले।
इसे भी पढ़ेंः बिग बॉस 16 की कंटेस्टेंट प्रियंका चौधरी के बारे में जानें दिलचस्प बातें
बिग बॉस की ऑफिशियल टीम की तरफ से अभी तक इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है। इस बारे में जानने के लिए हमे वीकेंड के वार का इंतजार करना पड़ेगा। बहरहाल आपको क्या लगता है इस हफ्ते घर से कौन बेघर हो सकता है? इस आर्टिकल के कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Photo Credit: Instagram
क्या आपको ये आर्टिकल पसंद आया ?
आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।