Close
चाहिए कुछ ख़ास?
Search

    बिग बॉस 16 के कंटेस्टेंट जिन्होंने ट्रॉफी के बजाय जीता लोगों का दिल

    बिग बॉस 16 का खिताब एमसी स्टैन ने अपने नाम कर लिया है। भले ही उन्होंने ट्रॉफी जीती हो लेकिन ऐसे कई सदस्य रहे हैं जिन्होंने जनता का दिल भी जीता है। 
    author-profile
    Updated at - 2023-02-15,13:32 IST
    Next
    Article
    bigg boss  contestant who did not get trophy but won hearts

    बिग बॉस 16 खत्म हो चुका है और इस शो की ट्रॉफी एमसी स्टैन ने अपने नाम कर ली है। भले ही ट्रॉफी कोई भी जीते, लेकिन जनता का दिल जीतना भी जरूरी होता है। इस शो में ऐसे कई कंटेस्टेंट रहे जिन्होंने ट्रॉफी के बजाय अपनी पर्सनैलिटी से सभी का दिल जीत लिया था। क्या आप जानना चाहते हैं कौन कौन है इस लिस्ट में शामिल? तो इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ें।

    शिव ठाकरे

     
     
     
    View this post on Instagram

    A post shared by Shiv Thakare (@shivthakare9)

    शिव ठाकरे बिग बॉस 16 में कंटेस्टेंट बनकर घर के अंदर गए थे। वह बिग बॉस का शो पहले भी कर चुके हैं और उन्होंने ट्रॉफी भी अपने नाम की है। शिव ठाकरे का गेम सभी जनता से लेकर सलमान खान तक को पसंद आया था। शिव ने गेम के चक्कर में कभी भी लाइन क्रॉस नहीं की। साथ ही उनकी दोस्ती भी लोगों को बेहद पसंद आई थी।

    शिव शुरुआत से लेकर आखिर तक अपनी मंडली के साथ ही नजर आए। अपने दोस्तों के लिए उनकी वफादारी की तारीफ सभी ने की है। दर्शकों को अब्दु और शिव की जोड़ी भी बेहद पसंद आई थी। दोनों अकसर मस्ती करते हुए दिखाई देते थे। शिव का गेम भी काफी स्ट्रॉन्ग था यही कारण है कि वह टॉप टू में शामिल थे, लेकिन जब सलमान खान ने शिव के बजाय एमसी स्टैन का हाथ ऊपर उठाया तो सभी का दिल टूट गया था।

    अब्दु रोजिक

     
     
     
    View this post on Instagram

    A post shared by Abduroziq Official (@abdu_rozik)

     अब्दु रोजिक बिग बॉस शो के वह सदस्य थे जिन्हें जनता का भरपूर प्यार मिला। वह न केवल देखने में क्यूट थे बल्कि उनकी रियल पर्सनेलिटी भी उतनी ही अच्छी थी। अब्दु 19 साल की उम्र में काफी समझदार थे। इसी वजह से उन्हें सब प्यार करते थे।

    इसे भी पढ़ें: अब्दु रोजिक से आप भी सीख सकते हैं ये 4 बातें

    अब्दु सलमान खान के भी फेवरेट थे, क्योंकि उन्होंने शो में रहते हुए कभी किसी का दिल नहीं दुखाया। हालांकि, काम के चलते उन्हें शो से बाहर जाना पड़ा। उनके जाने से घर में मायूसी छा गई थी ,लेकिन अब्दु की दोबारा एंट्री ने सभी को खुश कर दिया था।

    इसे भी पढ़ें: ये हैं बिग बॉस शो के बारे में सबसे ज्यादा पूछे जाने वाले कुछ सवाल

    निमृत कौर

    who is nimrit kaurछोटी सरदारनी ने नाम से फेमस निमृत कौर भी इस लिस्ट का हिस्सा हैं। घर में जाने के तुरंत बाद उन्हें कैप्टेन बना दिया गया। बिग बॉस के घर में निमृत की स्ट्रॉन्ग पर्सनेलिटी देखने को मिली। हालांकि, उन पर कई बार यह तोहमत लगी की वह शो में कम नजर आती हैं। साथ ही उनका गेम मजबूत नहीं है, लेकिन ऐसा नहीं था। निमृत दूसरों के मुद्दों में घुसती नहीं थी। 

    वह केवल वहीं बोलती थीं जहां उन्हें जरूरत महसूस होती थी। उनकी इसी आदत ने उन्हें जनता का फेवरेट बनाया और वह टॉप 6 में अपनी जगह बनाने में कामयाब रहीं। घर में रहते हुए उन्हें एकता कपूर की सुपर हिट फिल्म लव सेक्स और धोखा 2 के लीड रोल के लिए चुना गया।

     

    उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए आर्टिकल के नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

    Image Credit: Instagram

    Disclaimer

    आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

    बेहतर अनुभव करने के लिए HerZindagi मोबाइल ऐप डाउनलोड करें

    Her Zindagi