Bigg Boss 14: वीकेंड के वार में सलमान खान ने निक्‍की तंबोली के सामने खोली जान कुमार की पोल

बिग बॉस-14 के वीकेंड के वार में सलमान खान ने निक्‍की तंबोली के सामने खोली जान कुमार की दोस्‍ती की पोल खोलकर रख दी हैं। आइए इस वीडियो के माध्‍यम से पूरी जानकारी लेते हैं।

Pooja Sinha

बिग बॉस के इस वीकेंड के वार में आप देखेंगे कि शो के होस्ट सलमान खान, निक्‍की तंबोली के सामने जान की दोस्ती के दावों की पोल खोलकर रख देंगे। सलमान, निक्‍की को बताते हैं कि जो जान तीन हफ्तों से दोस्ती का दावा कर रहा है, उसने ही निक्‍की को कैप्‍टन नहीं बनने दिया था। सलमान कहते हैं- इस घर में जान ने सबसे ज्यादा दोस्ती के दावे किए हैं। लेकिन इसी ने कहा था कि मैं पागल थोड़ी हूं जो निक्‍की को कैप्‍टन बना दूं। सलमान के इस खुलासे से निक्‍की जान  से बेहद नाराज हो जाती है उन्हें खूब खरी-खोटी सुनाती है। पूरी जानकारी पाने के लिए इस वीडियो को जरूर देखें। 

 

 

 

Disclaimer