Exclusive: असीम के साथ रहना चाहती हैं हिमांशी, Bigg Boss 13 के घर से बाहर निकलने के बाद कही ये बातें

बिग बॉस 13 की कंटेस्टेंट हिमांशी खुराना ने घर से बाहर निकलने के बाद असीम रियाज़ से अपने रिश्ते को लेकर एक खुलासा किया है। 

Shruti Dixit

बिग बॉस 13 के घर से बाहर निकल कर हिमांशी के पास काफी कुछ कहने को है। घर से निकलने के बाद हिमांशी खुराना ने असीम के बारे में काफी कुछ कहा। वो अपने और असीम के रिश्ते को लेकर भी खुलकर बोलीं और कहा कि हां उन्होंने अपना रिश्ता एक्सेप्ट कर लिया है और सलमान खान ने भी इसपर मंजूरी दे दी है। साथ ही वो शहनाज़ गिल, रश्मि देसाई, अरहान खान के बारे में भी काफी कुछ बोलीं। तो घर से निकलने के बाद क्या कहती हैं हिमांशी जानिए इस इंटरव्यू में।

Disclaimer