Bigg Boss 13 : Ex-Girlfriend ने किया अरहान खान का पर्दाफाश

एक्‍ट्रेस अमृता धानोआ ने बिग बॉस-13 के कंटेस्‍टेंट अरहान खान के बारे में बहुत बड़ा खुलासा किया। 

Pooja Sinha

एक्‍ट्रेस अमृता धानोआ ने बिग बॉस-13 के कंटेस्‍टेंट अरहान खान के बारे में बहुत बड़ा खुलासा किया है, दैनिक जागरण से एक्सक्लूसिव इंटरव्‍यू में अमृता धानोआ ने बताया कि अरहान खान का असली नाम Mazhar Shekh है और वो मेरे साथ 5 साल तक लिव-इन-रिलेशनशीप में थे। इसके अलावा मैंने उनके उपर पूरा खर्चा किया वो कुछ नहीं करते थे, मेरे 5 लाख रूपये उनके उपर हैं साथ ही कहा कि रश्मि देसाई को अरहान खान धोखा दे रहे हैं, मेरे रिलेशन के बाद एक और लड़की के साथ उन्होंने शादी की और एक बच्चा भी है, साथ ही अमृता धानोआ ने कहा कि रश्मि देसाई क्यों उनको I love you बोल रही हैं समझ नहीं आ रहा, और जानने के लिए देखें इस वीडियो में पूरा इंटरव्‍यू देखें। 

 

 

 

 

Disclaimer