कोलकाता में मौजूद एक मित्र से संवाद-'मुबारक हो दोस्त! सुनने में आया है कि तुम्हारी शादी की तारीख तय हो गई है! हां, धन्यवाद दोस्त! पर, एक मुसीबत है यार, समझ नहीं आ रहा कि शादी की शॉपिंग कहां से करें और कहां से नहीं करें। अरे! घबराने की ज़रूरत नहीं है। कोलकता में ही ऐसी कई जगहें हैं जहां बहुत कम पैसे में अच्छी खरीदारी कर सकते हो'।
जी हां, अगर आप भी शादी के लिए कोलकाता में शॉपिंग की जगहें तलाश कर रही हैं तो इस लेख को आपको ज़रूर पढ़ना चाहिए। क्योंकि, इस आर्टिकल में हम आपको कोलकाता में शॉपिंग करने के लिए कुछ बेहतरीन जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं।
Bowbazar
कहा जाता है कि कोलकाता में शादी की शॉपिंग करने के लिए सबसे बड़े बाज़ारों में से एक है बो/बोउ बाज़ार। यहां सिर्फ कोलकाता शहर से ही नहीं बल्कि पश्चिम बंगाल के हर कोने से लोग शादी की शॉपिंग करने के लिए आते हैं। यहां दूर से मालूम चल जाता है कि ये दुकान साड़ी, गहना आदि चीजों के लिए फेमस है। बो/बोउ बाज़ार (Bowbazar) में आप हल्दी समारोह, मेहंदी समारोह और शादी के लिए एक से एक बेहतरीन साड़ी और लहंगा की खरीदारी कर सकते हैं। इस मार्केट में पारंपरिक ड्रेस से लेकर वेस्टर्न ड्रेस की भी खरीदाकरी कर सकते हैं।
पत्ता-13, कपालितोला लेन, कोलकाता-700012
इसे भी पढ़ें: शादी में नहीं होगी बर्बादी, कम बजट में इस तरह चुनें सही फोटोग्राफर
Recommended Video
बागड़ी मार्केट
कोलकाता का बागड़ी/बागरी मार्केट एक प्राचीन और फेमस बाज़ार है। यहां एक साथ दर्जन से भी अधिक साड़ी की खरीदारी आप कर सकती हैं। शादी के आउटफिट के साथ-साथ एक्सेसरीज़ की भी खरीदारी कर सकते हैं। यह बाज़ार दुल्हन के लिए साड़ी और लहंगा के साथ-साथ चूड़ियाँ, विभिन्न प्रकार के आभूषण, हैंडबैग और बेहतरीन ब्यूटी प्रोडक्ट्स के लिए फेमस है। यहां से आप सात से आठ हज़ार के आसपास डिजाइनर लहंगे की खरीदारी कर सकते हैं। (अहमदाबाद में वेडिंग शॉपिंग के लिए जगहें)
पत्ता-कैनिंग सेंट, बोर्तोला, बागरी मार्केट, कोलकाता- 700001
हातिबागान मार्केट
हातिबागान मार्केट कोलकाता का एक लोकप्रिय मार्केट है। अगर आपको एक ही स्थान पर डिजाइनर साड़ी, जामदानी साड़ी, सिल्क साड़ी, संबलपुरी साड़ी, हैंडलूम जयपुरी साड़ी के साथ-साथ कांजीवरम और बनारसी साड़ी की खरीदारी करनी हैं तो फिर आपको अधिक सोचे बिना इस स्थान पर पहुंच जाना चाहिए। यहां आप इन साड़ियों की खरीदारी बहुत कम कीमत में कर सकती हैं। इसके अलावा दुल्हन के लिए लहंगा और दूल्हा के लिए शेरवानी की भी खरीदारी कर सकते हैं।
पत्ता-122, श्री अरबिंदो सारणी रोड, कोलकाता-700006
इसे भी पढ़ें: ड्रीम वेडिंग प्लान कर रहे हैं तो ऐसे बना सकते हैं बजट, जानें सेविंग टिप्स
AMB हाट
वैसे तो कोलकाता में ऐसी कई जगहें हैं जहां से थोक में कपड़ा ख़रीदा जा सकता है। लेकिन अगर आपको सस्ते में अच्छी खरीदारी करनी है तो फिर आपको amb (अबम) हाट ज़रूर जाना चाहिए। कहा जाता है कि यहां हजारों दुकान है जहां से दुल्हन के लिए साड़ी, लहंगा आदि चीजों की खरीदारी कर सकते हैं। कपड़ों के साथ-साथ यहां आप बेहतरीन फुटवियर की भी खरीदारी कर सकते हैं।
पत्ता-126, एसए फारूकी रोड, दमदमा, कोलकाता-700018
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit:(@blogspot.com,shaadidukaan)
क्या आपको ये आर्टिकल पसंद आया ?
आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।