Close
चाहिए कुछ ख़ास?
Search

    स्कॉलरशिप और एजुकेशन लोन के लिए इन स्टेप्स को करें फॉलो

    बच्चों को अच्छी शिक्षा देना आसान नहीं रह गया है। इसी मुश्किल को कम करने के लिए सरकार ने कई योजनाएं भी बनाई हैं। 
    author-profile
    Updated at - 2022-08-27,15:04 IST
    Next
    Article
    EDUCATION LOAN FOR STUDENTS

    सरकार ने प्रधानमंत्री विद्या लक्ष्मी योजना लॉन्च की है।इस योजना में छात्र पोर्टल के माध्यम से 13 बैंकों से कई तरह के लोन का लाभ उठा सकेंगे। इसके तहत स्टूडेंट्स की पढ़ाई के लिए केंद्र के 10 से अधिक मंत्रालयों और विभागों की स्कॉलरशिप स्कीम के माध्यम से पैसा दिया जाता है। इसमें स्कॉलरशिप स्कीम्स और लोन स्कीम्स को एक प्लेटफॉर्म पर लाया गया है।

    education loan

    इस योजना में आपको अपनी पढ़ाई के कोर्स की जरूरत के हिसाब से लोन मिलेगा।यदि आप 4 लाख रुपए तक के एजुकेशन लोन के लिए आवेदन करते हैं तो यह लोन आपको माता-पिता के साथ संयुक्त रूप से मिलेगा। और इसके लिए किसी प्रकार की सिक्योरिटी जमा कराने की जरूरत नहीं होती है।

    इसे भी जरूर पढ़े-स्टूडेंट्स को इस तरह से मिल सकती है पोस्ट ग्रेजुएशन के लिए स्कॉलरशिप, जानें अप्लाई करने का तरीका

    लेकिन यदि 4 लाख से 6.5 लाख रुपए के बीच लोन लेते हैं तो आपको किसी तीसरे व्यक्ति की गारंटी देनी पड़ेगी। और यदि किसी स्टूडेंट की लोन की रकम 6.5 लाख रुपए से अधिक है तो बैंक कोई संपत्ति बंधक रखने के लिए कह सकता है।इस पोर्टल पर छात्र-छात्राओं के लिए एजुकेशन लोन से संबंधित प्रश्न एवं शिकायत के लिए ईमेल की सुविधा भी उपलब्ध है।

    अगर आप आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग से आते हैं तो सरकारी बैंक से ही लोन लें। इसमें ब्याज सब्सिडी की सरकारी योजना का लाभ आपको मिल सकता है। क्योंकि लोन समय पर न चुकाने पर आपके साथ आपके माता-पिता भी बैंक के डिफॉल्टर की सूची में आ जाएंगे।

    लोन की राशि हर सेमेस्टर की शुरुआत में सीधे आपके कॉलेज या यूनिवर्सिटी के पास ही पहुंचती है। आपको यह ध्यान रखना होगा कि इसमें कॉलेज/यूनिवर्सिटी के सभी खर्च कवर हो जाएं।

     

    आपको आवेदन के साथ इन डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ेगी 

    SCHOLARSHIPS FOR STUDENTS

    • आईडी प्रूफ  (आधार, वोटर आईडी, पैन कार्ड)। 
    • माता-पिता का आय प्रमाण-पत्र। 
    • स्टूडेंट पासपोर्ट साइज फोटो। 
    • एड्रेस प्रूफ  (आधार, वोटर आईडी या बिजली बिल) 
    • हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की मार्कशीट की फोटो कॉपी। 
    • जिस संस्थान में आप पढ़ाई करने जा रहे हैं, उसका एडमिशन अप्रूवल लेटर और पाठ्यक्रम की समय अवधि के प्रूफ के साथ ही खर्च की डिटेल्स दिखानी होगी।  

     इसे भी जरूर पढ़े-पढ़ाई के लिए लोन लेने से पहले इन बातों का रखें ध्यान

    आवेदन कैसे करें 

    1.आपको आवेदन करने के लिए पोर्टल पर जाकर इस लिंक पर क्लिक करें (वेबसाइट पर जानें के लिए इस लिंक पर क्लिक करें)     

    2.इस लिंक पर आपको रजिस्टर करना होगा फिर उसके बाद ही लोन के लिए आवेदन करने का मौका मिलेगा।

    3.रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद आपको एक इमेल आईडी एवं पासवर्ड मिलेगा। आप अपने पास इस ईमेल आईडी और पासवर्ड को सेव कर लिजिये। क्योंकि आप इमेल आईडी एवं पासवर्ड डालने के बाद लॉग-इन कर सकेंगे। 

    4.एजुकेशन लोन के लिए आप कॉमन एजुकेशन लोन फॉर्म भरें। एजुकेशन लोन लेने के लिए आपको अपनी जरुरत के हिसाब से लोन के लिए आवेदन करना होगा।  

    5. लोन मंजूर होने के बाद आपको इसी पोर्टल पर उसकी जानकारी अपने आप मिल जाएगी।

    6.इसी वेबसाइट पर आप आसानी से स्कॉलरशिप के लिए भी अप्लाई कर सकते हैं।

    7. स्कॉलरशिप के लिए आपको अपना कोर्स सेलेक्ट करना होगा और उस हिसाब से आपको पोर्टल पर जानकारी मिल जाएगी।

    इस तरह से आप इस पोर्टल पर लोन और स्कॉलरशिप के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

    उम्मीद है कि आपको ये जानकारी पसंद आई होगी। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर करना ना भूलें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

    Image Credit- freepik/unsplash/pexels

    Disclaimer

    आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

    बेहतर अनुभव करने के लिए HerZindagi मोबाइल ऐप डाउनलोड करें

    Her Zindagi