Close
चाहिए कुछ ख़ास?
Search

    Celebrity Beauty Tips: ढीली और रिंकल वाली त्‍वचा से हैं परेशान तो अपनाएं यह आसान नुस्‍खा

    वक्‍त से पहले त्‍वचा में आ रहे ढीलेपन और रिंकल्‍स को कम करने या उन पर लगाम कसने के लिए आप भी एक्‍ट्रेस शीबा आकाशदीप द्वारा बताए गए इस खास नुसखे को आजमा कर देखें। 
    author-profile
    Updated at - 2023-02-20,15:54 IST
    Next
    Article
    homemade anti aging cream for female

    अगर आपकी लाइफस्‍टाइल हैबिट्स अच्‍छी नहीं हैं, तो इसका प्रभाव आपके चेहरे पर साफ नजर आएगा। हो सकता है कि आपको समय से पहले ही बुढ़ापा आ जाए या फिर बूढ़े होने की निशानियां आपके चेहरे पर झलकने लगें। कई बार तो समय की कमी के करण हमारे पास इतना वक्‍त भी नहीं होता है कि चेहरे की त्‍वचा का ध्‍यान रखा जा सके। 

    ऐसे में त्‍वचा में जल्‍दी ढीलापन आ जाता है और झर्रियां भी पड़ने लग जाती हैं। अगर आप चाहती हैं कि आपके साथ ऐसा न हो तो इसके लिए आपको एंटी एजिंग क्रीम ट्राई करनी चाहिए। बाजार में आपको एक से बढ़कर एक एंटी एजिंग क्रीम्‍स मिल जाएंगी, मेरी तरह जो महिलाएं घरेलू एंटी एजिंग की तलाश में है उनके लिए एक्‍ट्रेस शीबा आकाशदीप का यह नुस्‍खा बड़े काम का साबित हो सकता है। 

    शीबा ने अपने इंस्‍टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में उन्‍होंने बताया है कि घर पर कैसे एंटी एजिंग क्रीम नेचुरल इंग्रीडिएंट्स से कैसे तैयार की जा सकती है। 

    इसे जरूर पढ़ें- झु्र्रियों को कम करके जवां निखार लाते हैं ये उपाय

    anti aging cream for tightening skin and fades wrinkles

    होममेड एंटी एजिंग क्रीम 

    सामग्री 

    • 4 से 5 कली लहसुन 
    • 1 छोटा चम्‍मच कॉर्न स्‍टार्च 
    • 1 छोटा चम्‍मच ग्लिसरीन 
    • 1 विटामिन-ई कैप्‍सूल 
     
     
     
    View this post on Instagram

    A post shared by Sheeba Akashdeep Sabir (@simplysheeba)

    विधि 

    • सबसे पहले एक कप पानी में लहसुन को छील कर डालें और उबाल लें। चाहें तो लहसुन को थोड़ा मैश करके पानी में डालें और फिर उस पानी को छान कर उसमें कॉर्न स्‍टार्च का गाढ़ा घोल तैयार करें। 
    • इसके बाद मिश्रण को ठंडा होने दें और फिर आप उसमें ग्लिसरीन और विटामिन-ई कैप्‍सूल को पंचर करके डालें। 
    • इस मिश्रण को एक कांच के जार में भर लें और फिर इसे थोड़ी-थोड़ी मात्रा में रोज चेहरे पर लगाएं। 
    • यदि आप नियमित इस होममेड एंटी एजिंग क्रीम का इस्‍तेमाल करती हैं, तो आपको जल्‍द ही अच्‍छे रिजल्‍ट्स देखने को मिलेंगे। 
    cream for tightening skin

    क्‍या हैं इस होममेड एंटी एजिंग क्रीम के फायदे? 

    • इस क्रीम में लहसुन पड़ा है। इसमें एंटी एजिंग प्रॉपर्टीज होती हे और यह एंटी इंफ्लेमेटरी होता है। इसमें स्किन को स्‍मूथ बनाने की क्ष्‍मता भी होती है। यह त्‍वचा को ग्‍लोइंग बनाता है और चेहरे पर नेचुरल ग्‍लो लाता है। 
    • इस क्रीम में कॉर्नस्‍टार्च भी है, यह विटामिन ए, बी1, बी2, सी आदि से भरपूर होता है। इसमें जिंक, कैल्शियम और आयरन जैसे मिनरल्‍स भी होते हैं, जो त्‍वचा की कोशिकाओं को सेहतमंद बनाते हैं। 
    • ग्लिसरीन की वजह से यह क्रीम और भी फायदेमंद हो जाती है क्‍योंकि इसमें त्‍वचा को डीप मॉइश्‍चराइज करने के भी गुण शामिल हो जाते हैं। 
    • अगर आप क्रीम में विटामिन-ई और बी-कॉमप्‍लेक्‍श के कैप्‍सूल डलती हैं तो यह डैमेज त्‍वचा को रिपेयर करती है और आपको यूथफुल स्किन नवाजती है। 
    • नोट- अगर आपकी त्‍वचा सेंसिटिव है तो आपको पहले स्किन पैच टेस्‍ट कर लेना चाहिए और फिर इस क्रीम का प्रयोग करना चाहिए। 

    उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए आर्टिकल के नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

     

     

     
    Disclaimer

    आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

    बेहतर अनुभव करने के लिए HerZindagi मोबाइल ऐप डाउनलोड करें

    Her Zindagi