Close
चाहिए कुछ ख़ास?
Search

    इन 4 हाउसहोल्ड प्रॉब्लम्स को दूर करने में काम आएंगे ये हैक्स

    हम सभी को घर में कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है। लेकिन अगर कुछ आसान हैक्स अपनाए जाएं तो इससे इन हाउसहोल्ड प्रॉब्लम्स से आसानी से निजात मिलती है। 
    author-profile
    • Mitali Jain
    • Editorial
    Updated at - 2023-02-09,12:47 IST
    Next
    Article
    hacks to cure household problems

    अपने घर को खूबसूरत बनाने के लिए हम सभी बहुत अधिक प्रयास करते हैं। लेकिन एक बार घर को डेकोरेट करने के बाद उसकी मेंटेंनेस पर भी ध्यान देना उतना ही जरूरी है। अमूमन घर में लीकेज से लेकर बैड स्मेल व गंदगी तक, कई तरह की समस्याएं हमें परेशान करती हैं। ऐसे में यह जरूरी हो जाता है कि आप समस्या शुरू होते ही उसका समाधान कर दें।

    हालांकि, हर समस्या को दूर करने के लिए किसी एक्सपर्ट को बुलाने और अतिरिक्त पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं होती है। ऐसे कई छोटे-छोटे उपाय या हैक्स होते हैं, जो इन हाउसहोल्ड प्रॉब्लम्स को आसानी से दूर कर सकते हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे ही हाउसहोल्ड प्रॉब्लम्स को सॉल्व करने के कुछ अमेजिंग हैक्स के बारे में बता रहे हैं, जो यकीनन आपके भी बेहद काम आएंगे- 

    तकिए को वापिस शेप में लाएं

    pillow hacks

    ऐसा हम सभी के साथ होता है। जब हम नया तकिया घर लेकर आते हैं तो वह काफी फ्लफी होता है। लेकिन समय के साथ वह फ्लैट होता जाता है। ऐसे में इन्हें इस्तेमाल करने का मन नहीं करता है। हम इन्हें बाहर करके दूसरा तकिया लेकर आते हैं।

    हालांकि, आपको ऐसा करने की जरूरत नहीं है। बस आप अपने पुराने तकिए को कुछ घंटों के लिए धूप में रखें और इसे बीच-बीच में पलटते रहें। ऐसा करने से धूप अंदर की सारी नमी को सोख लेगी और फिर आपका तकिया पहले की तरह ही हो जाएगा।

    इसे ज़रूर पढ़ें- Hacks: बेबी पाउडर से करें घर की 5 मुश्किलें आसान

    अगर नजर आएं उंगलियों के निशान

    दिनभर हम अपनी किचन या किचन से बाहर कई चीजों को टच करते हैं। ऐसे में अक्सर हमारी उंगलियों के निशान उस पर आ जाते हैं। कई सरफेस ऐसी होती हैं, जहां पर ये निशान आसानी से विजिबल होते हैं। मसलन, अगर आपके घर में स्टेनलेस स्टील के एप्लाइंस हैं तो यकीनन वहां पर आपने उंगलियों के निशानों को जरूर नोटिस किया हागा।

    ऐसे में आप किसी सॉफ्ट कपड़े पर जैतून के तेलकी कुछ बूंदें डालें और फिर उस कपड़े से सरफेस को रब करते हुए क्लीन करें। आप देखेंगी कि कुछ ही देर में उंगलियों के निशान गायब हो गए हैं।

    स्लाइडिंग डोर की समस्या को करें दूर

    Door problems

    आजकल घरों में स्लाइडिंग डोर का इस्तेमाल करना बेहद ही कॉमन है। जब इन्हें लगाया जाता है तो यह बेहद ही कंफर्टेबल होती हैं। लेकिन समय के साथ यह उतनी अच्छी तरह से स्लाइड नहीं होती हैं। यहां तक कि जब आप उन्हें खोलते व बंद करते हैं तो ऐसे में वे अटकती हैं और आपको परेशान करती हैं।

    इस स्थिति में आप एक कपड़े पर सिलिकॉन स्प्रे लुब्रिकेंट लगाएं और फिर इसे स्लाइड के ट्रैक पर रब करें। ऐसा करने से आप देखेंगी कि स्लाइडिंग डोर फिर से स्मूथ तरीके से काम करने लगे हैं। यह लुब्रिकेंट हार्डवेयर की दुकानों पर आसानी से मिल जाता है।

    छोटे होल्स को करें फिल

    घर में अक्सर कुछ चीज टांगने के लिए हम दीवार में छोटा सा होल करते हैं। लेकिन जब कील को बाहर निकालते हैं तो वह होल्स देखने में गंदे लगते हैं। ऐसे में इन स्मॉल होल्स को चुटकी में भरने के लिए आप सादे सफेद टूथपेस्ट, सोप या सफेद क्रेयॉन का उपयोग कर सकती हैं। इससे आपकी दीवारें काफी हद तक पहले की ही तरह दिखेंगी और कोई भी उन होल्स को नोटिस नहीं कर पाएगा।

    इसे ज़रूर पढ़ें- घर का काम खत्म करने में नहीं लगेगा वक्त, अगर इन हैक्स का लेंगी सहारा

    तो अब आप भी इन हैक्स की मदद लें और अपनी हाउसहोल्ड प्रॉब्लम्स को आसानी से बाय-बाय कहें।

    इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।  

    Image Credit- freepik

     
    Disclaimer

    आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

    बेहतर अनुभव करने के लिए HerZindagi मोबाइल ऐप डाउनलोड करें

    Her Zindagi