By Pooja Sinha21 Nov 2019, 11:25 IST
अपनी सटीक निशानेबाजी से 17 वर्षीय इस शूटर ने देश में यूपी और विदेशों में भारत का नाम रोशन किया है। अरीबा को शॉटगन की स्कीट व ट्रैप दोनों में ही महारथ हासिल है और दोनों ही खेलों में इस खिलाड़ी ने स्वर्ण पदक जीते हैं। 2013 में पहली बार राइफल थामने वाली इस शूटर ने 2018 तक कई इंटरनेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में भाग लिया और पदक जीते हैं। जी हां अलीगढ़ की रहने वाले यंग इंडियन शूटर अरीबा खान ने एशियाई शूटिंग चैम्पियनशिप में रजत पदक जीता है और अब उनका सपना 2024 पेरिस ओलंपिक चैंपियनशिप में शामिल होना व पदक जीतने का है।