भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी को समर्पित अक्षय तृतीय हिन्दू धर्म के लिए बेहद ही पावन दिन माना जाता है। इस पावन दिन को सोना, चांदी, बर्तन, गाड़ी, आदि खरीदना बेहद ही शुभ होता है। मान्यता है कि इस दिन किए गए शुभ कार्यों का अक्षय फल मिलता है। इस शुभ दिन को दान्य-पुण्य से भी जोड़कर देखा जाता है। इस ख़ुशी के मौके पर लोग एक दूसरे को बधाई संदेश भी भेजते रहते हैं। ऐसे में अगर आप भी अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर अपने दोस्तों और परिजनों को संदेशों के जरिए बधाई देना चाहते हैं इन खूबसूरत मैसेज को भेज सकते हैं।
1-अक्षय तृतीया पर सोने जैसी हो चमक आपकी,
मां लक्ष्मी की कृपा से चारों ओर तरक्की हो आपकी,
इस पावन दिन पर सभी कष्ट मिट जाएं आपके,
धन-वैभव की देवी घर आएं आपके।
अक्षय तृतीया की हार्दिक बधाई!
2-आज के दिन धन-संपदा का क्षय न हो,
अपनों में बढ़े प्यार, खुशियां आपके घर में हों,
अक्षय तृतीया की हार्दिक बधाई!
3-सोने का रथ, चांदी की पालकी
बैठकर जिसमें लक्ष्मी मां हैं आई,
देने आपके परिवार को अक्षय तृतीया की बधाई
अक्षय तृतीया की ढेर सारी शुभकामनाएं!
4-आपके घर में धन की बरसात हो,
लक्ष्मी का वास हो, संकट का नाश हो,
शान्ति का वास हो!
अक्षय तृतीया की शुभकामनाएं!
इसे भी पढ़ें: अक्षय तृतीया 2022: भारत के विभिन्न हिस्सों में कैसे मनाई जाती है, आप भी जानें
5-हर काम पूरा हो, कोई सपना न अधूरा हो,
धन-धान्य और प्रेम से भरा हो जीवन,
घर में हो लक्ष्मी का आगमन ,
अक्षय तृतीया की शुभकामनाएं!
6-आपको अक्षय तृतीया की ढेर सारी शुभकामनाएं
मां लक्ष्मी आप पर अपनी कृपा हमेशा बनाए रखें!
हैप्पी अक्षय तृतीया। (अक्षय तृतीया का आध्यात्मिक महत्व)
Recommended Video
7-नोटों से भरी जेब हो, खुशियों से भरा संसार
इस अक्षय तृतीया पर, मिले आपको अपनों का प्यार
हैप्पी अक्षय तृतीया।
8-कामयाबी कदम चूमती रहे,
खुशियां आस पास घूमती रहे,
धन की हो भरमार, मिले अपनों का प्यार
ऐसा हो आपके लिए अक्षय तृतीया का त्योहार!
अक्षय तृतीया की शुभकामनाएं!
9-आज के दिन धन-संपदा का क्षय ना हो,
अपनों में बढ़े प्यार, खुशियां आपके घर में हों,
हैप्पी अक्षय तृतीया।
10-दिल का दरवाजा खोल दो,
जो मन में है बोल दो,
अक्षय तृतीया की खुशियों में
प्रेम का शहद घोल दो!
अक्षय तृतीया की हार्दिक शुभकामनाएं!
इसे भी पढ़ें: Surya Grahan 2022: सूर्य और चंद्रमा की राशियों पर पड़ेगा ये असर, जानें उपाय
11-इस अक्षय तृतीया पर,
आपको हर वो खुशी मिले,
जिसकी आपने इच्छा की है,
आपको और आपके परिवार को
अक्षय तृतीया की हार्दिक शुभकामनाएं!
12-दिल से दिल मिलाते रहिए
हमारे घर आते-जाते रहिए
अक्षय तृतीया का मौका है पावन
खुशियों के गीत गाते रहिए
अक्षय तृतीया 2022 की हार्दिक बधाई!
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
क्या आपको ये आर्टिकल पसंद आया ?
आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।