बॉलीवुड एक्ट्रेस Hrishitaa Bhatt इस समय Geneva में है। अन्य लोगों और बॉलीवुड सेलेब्स की तरह वह भी घर में मौजूद है। इस बीच कोरोना वायरस और लॉकडाउन के इस मुश्किल समय पर Hrishitaa Bhatt ने भी अन्य सेलेब्स की तरह अपने फैंस को मैसेज दिया कि ''वो ऐसे समय पर अफवाहों पर ध्यान दें बल्कि कुछ नया सीखें और अपना और अपने परिवार का ध्यान रखें।'' आइए इस वीडियो के माध्यम से जानें, उन्होंने इस बारे में और क्या-क्या कहा।