Close
चाहिए कुछ ख़ास?
Search

    न्यू ईयर पर अपनों को गिफ्ट देने के लिए यहां से लें आइडियाज 

    न्यू ईयर के मौके पर अगर आप अपने दोस्तों और परिवार के लोगों को गिफ्ट देने का सोच रहे हैं, तो आप यहां से आइडियाज ले सकते हैं। 
    author-profile
    Published - 13 Dec 2021, 13:51 ISTUpdated - 13 Dec 2021, 14:28 IST
     gift ideas for new year

    साल 2021 खत्म होने वाला है और न्यू ईयर आने वाला है, तो ऐसे में सभी लोग अपने दोस्तों को और परिवार के खास लोगों को तोहफे देते हैं। लोग तरह- तरह के गिफ्ट देते हैं, कुछ लोग अपने परिवार वालों को मिठाई, कुछ लोग अपने दोस्तों को उनकी पसंद की चीज देते हैं लेकिन कई बार हमारे समझ नहीं आता है कि हम न्यू ईयर के मौके पर ऐसी कौन-सी चीज दें, जो सस्ती भी हो और अच्छी भी लगे। क्योंकि इस गिफ्ट देने के चक्कर में अच्छा-खासा बजट लग जाता है। साथ ही, महंगे गिफ्ट्स आपकी जेब में भारी पड़ते हैं। अगर आप भी न्यू ईयर के मौके पर अपने दोस्तों और परिवार के लोगों को गिफ्ट देने का सोच रहे हैं, तो आप यहां से आइडियाज ले सकते हैं। 

     

    1चॉकलेट बॉक्स 

    chocolate box for new year

    आजकल चॉकलेट लगभग हर सेलिब्रेशन का एक अहम हिस्सा है फिर चाहे वे किसी की वेडिंग सेलिब्रेशन हो, बर्थडे पार्टी हो या फिर कोई भी खुशी का दिन आदि। आप भी इस बार न्यू ईयर के मौके पर अपनों को चॉकलेट बॉक्स दे सकते हैं। आपको बाजार से कई तरह के चॉकलेट्स के सेलिब्रेशन बॉक्स आसानी से मिल जाएंगे। आप अपने बजट के हिसाब से इसे खरीद सकते हैं। आप मिठाइयों की जगह अपने दोस्तों, परिवार वालों को चॉकलेट बॉक्स गिफ्ट कर सकते हैं, जिसमें तरह-तरह की चॉकलेट्स हों। 

     

    2कॉफी मग सेट

    Coffee mug in hindi

    अगर आप कुछ ऐसे गिफ्ट की तलाश में हैं, जो सस्ते भी हो और इसका इस्तेमाल भी करें। ऐसे में आप न्यू ईयर के मौके पर कॉफी मग सेट गिफ्ट कर सकते हैं। क्योंकि ठंड के मौसम में हर किसी को बार-बार कुछ ना कुछ गर्म पीने का मन करता है। ऐसे में आप उन्हें न्यू ईयर गिफ्ट के रूप में कॉफी मग दें। कोशिश करें कि कॉफी मग पर्सनलाइज्ड हो। मग के सेट में आप कपल्स की तस्वीरें या फिर प्यारा-सा मैसेज प्रिंट करवा सकते हैं। इससे वे जब भी उस मग में कॉफी पिएंगे तो उनके यादगार लम्हों की याद ताजा हो जाएगी।

    इसे ज़रूर पढ़ें- विंटर वेडिंग को खास बनाएंगे यह गिफ्ट्स आईडिया, जानिए आप भी

     

    3ड्राई फ्रूट्स

    dry fruit

    न्यू ईयर पर किसी फैमिली को गिफ्ट करने के लिए ड्राई फ्रूट्स यकीनन एक अच्छा ऑप्शन है। यकीनन ठंड के मौसम में इम्यूनिटी को बेहतर बनाने और खुद को गर्म बनाए रखने के लिए ड्राई फ्रूट्स का सेवन करना अच्छा उपाय है। ऐसे में आप उन्हें बतौर न्यू ईयर गिफ्ट ड्राई फ्रूट्स दे सकती हैं। यह उपहार यकीनन उनके बेहद काम आने वाला है। आपका पूरा पैसा वसूल भी हो जाएगा और न्यू ईयर के गिफ्ट की रस्म भी पूरी हो जाएगी। 

     

    4रिंग

    ring

    अगर आप न्यू ईयर गिफ्ट किसी लड़की को देने की सोच रहे हैं, तो आपके लिए रिंग से ज्यादा अच्छी चीज हो ही नहीं सकती है। इसके अलावा, आप अपनी पत्नी को भी उनकी पसंद की रिंग दे सकते हैं और वो भी सरप्राइज की तरह। बस आपको यह पता होना चाहिए कि आपकी पत्नी को या फिर फ्रेंड को किस तरह की रिंग पसंद है। आप उसी रिंग को खरीदकर और पैक कर अपनी पत्नी को गिफ्ट दे दें। यकीन मानिए वह खुशी से झूम उठेंगी।

    5परफ्यूम

    purfume

    आप न्यू ईयर के मौके पर अपने दोस्तों को, अपने परिवार के किसी सदस्य को परफ्यूम भी दे सकते हैं। परफ्यूम देना ना सिर्फ अच्छा ऑप्शन है बल्कि ये आपको अन्य चीजों के मुकाबले थोड़ी सस्ता भी पड़ेगा। आपको बाजार से कई तरह के परफ्यूम मिल जाएंगे, आप अपनी पसंद के हिसाब से इसे खरीद सकते हैं।  

    6ग्रीटिंग कार्ड

    New Year card

    एक वक्त था जब न्यू ईयर के मौके पर लोग ग्रीटिंग कार्ड दिया करते थे। क्योंकि ग्रीटिंग कार्ड पर अपने दिल की बात लिखकर किसी खास को देते थे। अगर आप भी न्यू ईयर के मौके पर किसी को अपने दिल की बात बताना चाहते हैं, तो आप ग्रिटिंग कार्ड दे सकते हैं। इस न्यू ईयर एक अच्छा- सा कार्ड खरीदें और उसमें अपने मन की बात लिखकर अपने किसी खास को गिफ्ट करें। यह गिफ्ट उनके लिए किसी कीमती गहने से भी बढ़कर होगा।

    7कोलाज

    collage

    साल 2021 का अंतिम महीना चल रहा है और नया साल आने वाला है।  ऐसे में अगर आपने किसी के साथ कुछ खास पल बिताएं है, तो आप उन लम्हों को एक फोटो कोलाज में कैद करके दे सकते हैं। आप अपने खास दोस्त के साथ अपनी फोटो का एक कोलाज बनावाएं और न्यू ईयर के दिन गिफ्ट करें। आप चाहें तो इस एक तकिए भी बना सकते हैं, यह वाकई बहुत यूनिक गिफ्ट होगा।

    इसे ज़रूर पढ़ें-इस क्रिसमस जीते अपनों का दिल, परिवार और दोस्तों को गिफ्ट करें ये चीजें

    8कैंडल स्टैंड

    candle stand

    अगर आपको ये सभी गिफ्ट्स समझ नहीं आ रहा है, तो आप अपनों को कैंडल्स या फिर कैंडल स्टैंड भी गिफ्ट कर सकती हैं। यह एक ऐसी चीज है जिसका इस्तेमाल लगभग सभी लोग करते हैं। वैसे तो उनकी गिनती डेकोरेटिव आइटम्स के रूप में होती है लेकिन आपके इस गिफ्ट को हर कोई याद करेगा। आप कैंडल स्टैंड को ऑनलाइन भी मंगवा सकती हैं। 

     

    9पैकिंग आइटम

    gift

    इसके अलावा आप न्यू ईयर के मौके पर पैकिंग आइटम भी दे सकते हैं। अगर आप किसी ऐसे व्यक्ति को गिफ्ट दे रही हैं, उनकी पसंद-नापसंद के बारे में आप कुछ नहीं जानतीं या फिर आपको समझ नहीं आ रहा कि सामने वाले व्यक्ति को क्या दिया जाए तो बेहतर होगा कि आप कुछ पैकिंग आइटम खरीद लें। न्यू ईयर के समय पर मार्केट में कई तरह के गिफ्ट आइटम मिलते हैं। आप अपने बजट के अनुसार इन्हें खरीद सकती हैं। यह देखने में भी काफी अच्छे लगते हैं।

    आप इन गिफ्ट्स को आप न्यू ईयर के मौके पर अपनों को दें और नए साल का स्वागत करें। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। 

    Image Credit- (@Freepik and Google)