वैलेंटाइन वीक में प्रपोज डे का बहुत महत्व होता है। इस दिन पूरी दुनिया में अपने प्यार का इजहार करने वाले लोगों की कमी नहीं होती। लोग अपने/ अपनी पार्टनर के साथ डेट प्लान करते हैं और माना जाता है कि इस दिन कई लोग शादी के प्रपोजल भी दे देते हैं। पार्टनर को स्पेशल फील करवाना बहुत ही अच्छा लगता है, लेकिन कई लोगों के साथ ये समस्या होती है कि वो अपने पार्टनर को कैसे प्रपोज करें इसके बारे में उन्हें जानकारी नहीं होती है। यकीनन इसे लेकर एक तरह का प्रेशर क्रिएट हो जाता है कि आखिर कैसे पार्टनर को अपने दिल की बात बताई जाए।
अगर आपके साथ भी ऐसी कोई समस्या है तो चलिए आपको आज बताते हैं कि किस तरह से पार्टनर को प्रपोज कर सकते हैं।
1बीच पर करें प्रपोज

अगर बात रोमांस की हो तो बीच (beach) प्रपोजल से ज्यादा अच्छा और कुछ हो भी नहीं सकता है। अगर आपके पार्टनर को पानी पसंद है तो एक रोमांटिक बीच प्रपोजल प्लान करें। अगर आप बीच तक नहीं जा सकते हैं तो अपने शहर के किसी वाटर फ्रंट पर जाकर ये प्लान करें।
इसे जरूर पढ़ें- 14 फरवरी को ही क्यों मनाते हैं वैलेंटाइन डे, जानें पूरी कहानी
2 म्यूजिक से भरा प्रपोजल

म्यूजिक ना सिर्फ मूड को लाइट कर देता है बल्कि ये काफी रोमांटिक भी लगता है। जिस तरह का म्यूजिक टेस्ट हो उस तरह का प्रपोजल प्लान किया जा सकता है। 'शराबी' फिल्म में अमिताभ बच्चन ने पूरी बारात को हाईजैक कर 'दे दे प्यार दे' गाना गाया था।
आप इतना ग्रांड प्रपोजल चाहें या फिर नॉर्मल ये आपके ऊपर है, लेकिन म्यूजिक को ट्राई करें।
3परिवार वालों को करें प्रपोजल में शामिल

परिवार और दोस्तों के बीच अपने पार्टनर को प्रपोज करने से ज्यादा अच्छा कुछ नहीं हो सकता है। अगर पार्टनर परिवार या किसी दोस्त से बहुत ज्यादा क्लोज है तो उसे प्रपोज करने के लिए उनका साथ लेना जरूरी है। आपको ये ट्राई करना चाहिए।
4रोमांटिक डिनर पर करें प्रपोज

रोमांस बहुत ही ज्यादा अहम होता है और अगर इसके साथ आपकी पसंद का खाना मिल जाए तब तो बात ही कुछ और है। आपको रोमांटिक डिनर ट्राई करना चाहिए और उसमें अपने पार्टनर को प्रपोज करना चाहिए। कैंडिल लाइट डिनर आपके पार्टनर को खुश करने के लिए ज्यादा बेहतर साबित हो सकता है।
5पहली डेट पर जिस जगह गए थे वहां करें प्रपोज

अगर आपकी रिलेशनशिप काफी पुरानी है तो आप पहली बार अपने पार्टनर के साथ कहां गए थे वहां जाकर उसे प्रपोज करें। इससे उसे स्पेशल फील होगा कि आपको याद है कि कहां पर पहली बार मिले थे। कई बार एक छोटी सी याद आपके रिश्ते को बहुत ही ज्यादा बेहतर बनाने के लिए काफी होती है।
6सुबह-सुबह दें सरप्राइज

सुबह उठते ही अगर किसी को सरप्राइज मिले और प्रपोज किया जाए तो इससे बेहतर कुछ और हो ही नहीं सकता है। पार्टनर को अंगूठी देकर सरप्राइज किया जा सकता है और उसके बाद आप पूरा दिन उसके हिसाब से ही प्लान कर सकते हैं।
इसे जरूर पढ़ें- Valentine Day Gift Ideas for Long Distance Couples: वैलेंटाइन डे पर अपने पार्टनर से हैं दूर तो दीजिए ये खास गिफ्ट आइटम्स
7ट्रेजर हंट से करें प्रपोज

ये तरीका थोड़ा यूनिक है और इसे करने में आपको हो सकता है थोड़ा टाइम भी लगे। अलग-अलग जगहों पर कुछ गिफ्ट छुपाएं और क्रिएटिव तरीके से क्लू छुपाएं। पहला गिफ्ट मिलने के बाद क्लू के जरिए दूसरे गिफ्ट तक पहुंचा जाए और उसके बाद फाइनल गिफ्ट के तौर पर प्रपोजल रिंग हो। ये तरीका शायद आपको भी पसंद आएगा।
8किसी रोमांटिक फिल्म का सीन रीक्रिएट करें

पार्टनर को किस तरह की फिल्म पसंद है और उसमें कौन सा रोमांटिक सीन आया था उसके हिसाब से आप अपने पार्टनर को किसी फिल्म की हिरोइन की तरह फील करवा सकते हैं।
9आर्ट के जरिए करें प्रपोज

अगर आपको और आपके पार्टनर दोनों को आर्टिस्ट पसंद हैं या फिर आर्ट के शौकीन हैं आप लोग तो आप या तो स्ट्रीट आर्ट के जरिए अपना प्रपोजल प्लान कर सकते हैं या फिर किसी आर्ट गैलरी को प्रपोजल के लिए चुन सकते हैं। ये तरीका आपके दिन को यादगार बनाने के लिए काफी अच्छा रहेगा।
10एक स्पेशल डे सेलेक्ट करें

पूरी दुनिया प्रपोज डे के दिन प्रपोजल भेज रही है इसका मतलब ये नहीं कि आप भी वही करें। कोई स्पेशल दिन चुनें जो आप दोनों के लिए खास हो। उस दिन को अपने प्रपोजल से और भी ज्यादा स्पेशल बना दें। ये तरीका पार्टनर को जरूर पसंद आएगा।
इनमें से कौन सा प्रपोजल आपको बहुत ही अच्छा लगा इसके बारे में हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।