अक्सर एक जैसे कपड़ों में Twinning करते नजर आते हैं ये टीवी सेलिब्रिटी और उनके बच्चे

कभी एक जैसी प्रिंसेस ड्रेस में तो कोई नाइट सूट में टीवी के ये स्टार्स अपने बच्चों के साथ ट्विनिंग करने का मौका बिल्कुल नहीं छोड़ते।
Ankita Bangwal

ट्विनिंग यानी की एक तरह के कपड़े पहनना, यह एक ऐसा चलन है जो आपने कपल्स के बीच लोकप्रिय होता देखा होगा। टीवी और बॉलीवुड स्टार्स के बीच भी यह काफी चलन में है। अक्सर कुछ स्टार्स अपने पार्टनर के साथ एक जैसे पैटर्न और रंग के कपड़े पहन आउटिंग पर देखे जाते हैं। अब यह चलन सेलिब्रिटीज और उनके बच्चों के बीच काफी देखने को मिल रहा है। टीवी के ऐसे कितने स्टार्स हैं, जो अपने बच्चों के साथ अक्सर Twinning करते नजर आते हैं। आइए हम भी टीवी सेलेब्स की अपने बच्चों के साथ सिमिलर फैशन को अपनाते हुए कुछ क्यूट तस्वीरें देखें।

 

1 अनीता हसनंदानी अपने बेटे के साथ

पिछले साल फरवरी में अनीता हसनंदानी और रोहित रेड्डी पेरेंट्स बने थे। अनीता का बेटा आरव उनकी आंखों का तारा है। वह बेटे के साथ कई प्यारी तस्वीरें और रील्स इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती हैं। इतना ही नहीं दोनों मां-बेटे को अक्सर एक रंग या पैटर्न के आउटफिट्स में देखा जा सकता है। 

 

10 किंशुक महाजन अपने बच्चों के साथ

'नागिन-2' के अभिनेता किंशुक महाजन और उनकी पत्नी दिव्या ने 7 अक्टूबर 2017 को जुड़वां बच्चों एक लड़का और एक लड़की का स्वागत किया था। किंशुक ने अपने बच्चों का नाम साहिर और सायशा नाम दिए हैं। किंशुक सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव रहते हैं और अपने मंचकिंस के साथ काफी मनमोहक तस्वीरें पोस्ट करते रहते हैं। 

इसके अलावा कपिल शर्मा, किश्वर मर्चेंट, करण मेहरा, श्वेता तिवारी भी अपने बच्चों के साथ ट्विनिंग वाला ट्रेंड फॉलो करते नजर आते हैं। आपको इन सेलेब्स की अपने बच्चों के साथ ये क्यूट तस्वीरें कैसी लगीं, हमें कमेंट कर बताइगा। एंटरटेनमेंट जगत से जुड़े ऐसे लेख पढ़ने के लिए विजिट करें हरजिंदगी।

 

2 माही विज अपनी बेटी के साथ

टीवी के फेवरेट कपल जय भानुशाली और माही विज अपनी बेटी तारा से कितना प्यार करते हैं, यह तो हम सब जानते हैं। दोनों का इंस्टाग्राम बेटी तारा की तस्वीरों और वीडियो से भरा पड़ा है। माही को एक-आधी बार नहीं बल्कि कई बार बेटी के साथ एक जैसे कपड़ों में ट्विन करते देखा जा चुका है। नाइट सूट से लेकर एथनिक ड्रेसेस तक माही और तारा के कई फोटोज आप इंस्टाग्राम पर देख सकते हैं।

 

3 टीजे संधु और करणवीर बोहरा अपनी बेटियों के साथ

टीजे संधु और करणवीर बोहरा टीवी के क्यूट और फनी कपल्स में से एक हैं। दोनों अपनी बेटियों के साथ कई मजेदार वीडियोज और रील्स इंस्टाग्राम पर शेयर करते रहते हैं। साल 2020 में उन्हें एक और बेटी हुई, जिसके बाद करणवीर और टीजे की त्रिमूर्ति पूरी हो गई। दोनों अपने बच्चों के साथ एक स्टाइल स्टेटमेंट के शानदार उदाहरण सेट करते रहते हैं।

 

4 पूजा बनर्जी अपने बेटे के साथ

कुणाल वर्मा और पूजा बैनर्जी टीवी के हॉट कपल हैं। दोनों ने साथ में पिछले साल फिर एक बार शादी की थी। पूजा और कुणाल का एक बेटा कृषिव है, जिसके साथ पूजा काफी सारी तस्वीरें शेयर करती हैं। पूजा ने अपनी कोलकाता ट्रिप की एक तस्वीर शेयर की थी, जिसमें उन्होंने लाल रंग की साड़ी पहनी है और उनके बेटे ने लाल रंग का कुर्ता पहना है। 

 

5 स्मृति खन्ना अपनी बेटी के साथ

आपको 'कसम' की एक्ट्रेस स्मृति खन्ना तो याद होंगी? टीवी एक्टर स्मृति और गौतम गुप्ता ने 2017 में शादी की थी। पिछले साल स्मृति और गौतम की बेटी हुई थी। स्मृति अपनी बेटी के साथ खूब समय बिताती हैं और बेटी की क्यूट तस्वीरें और वीडियोज शेयर करती रहती हैं। यह मां-बेटी की जोड़ी भी सुंदर-सुंदर एक तरह के आउटफिट्स में ट्विनिंग करती नजर आती है।

6 जूही परमार अपनी बेटी के साथ

एक्ट्रेस जूही परमार अपनी बेटी से कितना प्यार करती हैं, यह उन्होंने समय-समय पर बताया है। वह बेटी समायरा की मां ही नहीं, बल्कि एक बहुत अच्छी दोस्त भी हैं। जूही की दुनिया अपनी बेटी समायरा के आगे-पीछे घूमती हैं और एक सिंगल मदर होने के बावजूद वह बेटी को कभी किसी चीज की कमी महसूस नहीं होने देती हैं। समायरा और जूही की ट्विनिंग करते हुए कई खूबसूरत तस्वीरें आप देख सकते हैं।

 

7 अदिति मलिक अपने बेटे के साथ

टीवी स्टार मोहित और अदिति मलिक भी कुछ टाइम पहले पेरेंट्स बने। दोनों की फनी वीडियोज आपने इंस्टाग्राम पर देखी होगी। अदिति और मोहित दोनों ही अपने बच्चे के साथ खूब सारा क्वालिटी टाइम स्पेंड करने में विश्वास रखते हैं। अदिति इंस्टाग्राम पर मदरहुड डायरीज शेयर करती रहती हैं और आप दोनों मां-बेटे को ट्विनिंग करते भी देख सकते हैं।

 

8 एकता कौल अपने बेटे के साथ

'मेरे अंगने में' वाली एकता कौल और सुमित व्यास डॉटिंग पेरेंट्स हैं। एकता ने बेटे वेद के जन्म के बाद से अपना सारा समय उसके नाम किया है। इतना ही नहीं एकता बेटे के साथ कई क्यूट और प्यारी तस्वीरें भी शेयर करती रहती हैं। 

 

9 शब्बीर अहलूवालिया अपने बेटों के साथ

शब्बीर और कांची कौल टीवी के हॉट एंड सिजलिंग कपल्स में से एक हैं। दोनों की शादी को 10 साल से ऊपर हो गए हैं और उनके दो प्यारे बेटे हैं। शब्बीर और कांची को अपने बच्चों के साथ आउटिंग्स पर खूब मस्ती करते हुए अक्सर देखा गया है। उनके बच्चे उनकी जान हैं और शब्बीर अपने अपने बेटों के साथ ट्विनिंग करते भी कई बार देखे गए हैं।

इसे भी पढ़ें : कुमकुम भाग्य' की प्रज्ञा ने कविता के जरिए खोला दिल में दबा राज, वीडियो देख लोग कर रहे जमकर तारीफ

Disclaimer