आपने अक्सर किचन या बाथरूम के आस-पास कॉकरोचों को देखा होगा। ये कॉकरोच कभी बाथरूम की नाली तो कभी किचन सिंक के पाइप के भीतर अपना घर बना लेते हैं और बाहर निकल कर खाने की चीज़ों को भी प्रभावित करते हैं। लोग कॉकरोचों को भगाने के लिए कई तरह के उपाय आजमाते हैं लेकिन ये पूरी तरह से घर से दूर नहीं भागते हैं। ये तो थी किचन और बाथरूम में कॉकरोचों के पनपने की बात, लेकिन कई बार ये आपके बेडरूम में भी हमला कर देते हैं और बिस्तर पर छिपकर बैठ जाते हैं।
जैसे ही इन्हें मौका मिलता है बाहर निकलकर आपको नुकसान पहुंचा सकते हैं। कई बार तो ये बिस्तर के अंदर ही इतनी ज्यादा मात्रा में हो जाते हैं कि इन्हें दूर करना मुश्किल लगता है और छोटे कॉकरोच के कान में घुसने का डर भी बढ़ जाता है। इन सभी कॉकरोच से छुटकारा पाना जरूरी है जिससे किसी प्रकार का कोई खतरा न रहे। आइए जानें कुछ ऐसे टिप्स के बारे में जिनसे आप बिस्तर में होने वाले कॉकरोच से छुटकारा पा सकती हैं।