बिस्तर में होने वाले कॉकरोच से हैं परेशान तो ये 10 टिप्स अपनाएं

अगर आप अपने घर में बिस्तर में होने वाले कॉकरोचों से परेशान हैं तो यहां बताए आसान टिप्स से इन्हें दूर भगा सकती हैं।
Samvida Tiwari

आपने अक्सर किचन या बाथरूम के आस-पास कॉकरोचों को देखा होगा। ये कॉकरोच कभी बाथरूम की नाली तो कभी किचन सिंक के पाइप के भीतर अपना घर बना लेते हैं और बाहर निकल कर खाने की चीज़ों को भी प्रभावित करते हैं। लोग कॉकरोचों को भगाने के लिए कई तरह के उपाय आजमाते हैं लेकिन ये पूरी तरह से घर से दूर नहीं भागते हैं। ये तो थी किचन और बाथरूम में कॉकरोचों के पनपने की बात, लेकिन कई बार ये आपके बेडरूम में भी हमला कर देते हैं और बिस्तर पर छिपकर बैठ जाते हैं।

जैसे ही इन्हें मौका मिलता है बाहर निकलकर आपको नुकसान पहुंचा सकते हैं। कई बार तो ये बिस्तर के अंदर ही इतनी ज्यादा मात्रा में हो जाते हैं कि इन्हें दूर करना मुश्किल लगता है और छोटे कॉकरोच के कान में घुसने का डर भी बढ़ जाता है। इन सभी कॉकरोच से छुटकारा पाना जरूरी है जिससे किसी प्रकार का कोई खतरा न रहे। आइए जानें कुछ ऐसे टिप्स के बारे में जिनसे आप बिस्तर में होने वाले कॉकरोच से छुटकारा पा सकती हैं।  

1 नीम की पत्तियों का इस्तेमाल

नीम की पत्तियां कीटनाशक की तरह काम करती हैं। ये पत्तियां पूरी तरह से प्राकृतिक होती हैं इसलिए आप इनका इस्तेमाल कहीं भी कर सकती हैं। जब आपको बिस्तर से कॉकरोच दूर भगाने हों तो आप नीम की कुछ पत्तियों को धूप में सुखाकर बिस्तर के किनारों पर और गद्दे के नीचे रखें। नीम की पत्तियों के प्रभाव से कॉकरोच दूर भागने लगेंगे और दोबारा बिस्तर पर नहीं आएंगे। यह नहीं नीम की पत्तियों से कॉकरोच के अंडे भी नष्ट हो जाएंगे।

 

10 सूखी लाल मिर्च का करें इस्तेमाल

लाल मिर्च की तीव्र महक से किसी भी तरह के कीड़ों को दूर भगाया जा सकता है। इसलिए यदि बिस्तर पर कॉकरोच हैं तो गद्दे के नीचे सूखी लाल मिर्च रखें। इससे सभी कॉकरोच दूर हो जाएंगे।

इन सभी आसान टिप्स से आप बिस्तर में होने वाले कॉकरोच से छुटकारा पा सकती हैं और उन्हें दोबारा बिस्तर में आने से भी रोक सकती हैं। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit: freepik 

2 दालचीनी का इस्तेमाल

दालचीनी की महक बहुत तीव्र होती है इसलिए इसका इस्तेमाल खाने की कई सामग्रियों में बहुतायत से किया जाता है। लेकिन शायद ही आपको पता हो कि इसका इस्तेमाल कीड़ों को दूर भगाने के लिए भी किया जाता है। इसकी तीव्र महक से मक्खियां और मच्छर तो दूर भाग ही जाते हैं और कॉकरोच भी दूर हट जाते हैं। इसके इस्तेमाल के लिए लगभग 1 इंच दालचीनी की स्टिक लें और बिस्तर में गद्दे के नीचे रख दें। इसकी महक से जल्द ही कॉकरोच दूर भाग जाएंगे।

इसे जरूर पढ़ें:सर्दियों के मौसम में घर के गद्दों से खटमल हटाने के लिए ये टिप्स अपनाएं

3 लौंग का इस्तेमाल

हम सभी लौंग का इस्तेमाल खाने के लिए करते हैं लेकिन, यह कॉकरोच भगाने के लिए भी एक कारगर नुस्खा है। लौंग की तीव्र खुशबू कॉकरोच को भगाने में मदद करती है। इसके इस्तेमाल के लिए आप 4 से 5 लौंग बिस्तर के आस-पास रख दें या फिर किसी महीन कपड़े में लौंग को पीसकर उसका पाउडर तैयार कर लें और गद्दे के नीचे रख दें। इस्सकी खुशबू से ही कॉकरोच दूर भाग जाएंगे।

4 तेजपत्ते का इस्तेमाल

बिस्तर से कॉकरोच भगाने के लिए तेजपत्ते का इस्तेमाल भी एक कारगर नुस्खा है। तेज पत्ते की खुशुबू से कॉकरोच दूर भाग जाते हैं और उनके अंडे भी ख़त्म होने लगते हैं।

 

5 बेकिंग सोडा का इस्तेमाल

बेकिंग सोडा से आप किसी भी तरह के कीटों को दूर भगा सकती हैं। खासतौर पर बिस्तर में होने वाले कॉकरोच को दूर करने के लिए आप किसी झीने कपड़े की पोटली या किसी पेपर में बेकिंग सोडा रखकर बिस्तर के आस-पास रखें। बेकिंग सोडा की महक और प्रभाव से कॉकरोच और उसके अंडे दूर भाग जाते हैं।

6 बेडशीट को जमीन से दूर रखें

कई बार बिस्तर में कॉकरोच होने का मुख्य कारण होता है बेडशीट का जमीन पर छूना। बेडशीट में चढ़कर कॉकरोच बिस्तर पर चढ़ जाते हैं और छिपकर बैठ जाते हैं जो आपके लिए नुकसानदेह हो सकता है

 

7 बिस्तर में कुछ भी खाने से बचें

अक्सर लोग बिस्तर में बैठकर खाना खाते हैं और खाने की चीज़ें बिस्तर पर गिर जाती हैं। खानी के किसी भी छोटे से टुकड़े से आकर्षित होकर कॉकरोच बिस्तर में चढ़ जाते हैं और सोते समय आपके शरीर को नुकसान पहुंचा सकते हैं। इसलिए कभी भी बिस्तर पर खाने की कोई सामग्री नहीं डालें।

इसे जरूर पढ़ें:घर में कॉकरोच बढ़ने से ऐसे रोकें, ये साधारण टिप्स आ सकते हैं बहुत काम

 

8 वैक्यूम क्लीनर का करें इस्तेमाल

बिस्तर से कॉकरोच दूर हटाने के लिए समय -समय पर वैक्यूम क्लीनर का इस्तेमाल करें। वैक्यूम क्लीनर को बिस्तर के कोने और गद्दों के नीचे जरूर इस्तेमाल करें जिससे गंदगी के साथ छोटे कॉकरोच भी दूर भाग सकें।

 

9 एसेंशियल ऑयल का इस्तेमाल

कॉकरोच को भगाने के लिए आप किसी भी एसेंशियल ऑयल का इस्तेमाल कर सकती हैं। लेकिन मुख्य रूप से आप लैवेंडर ऑयल का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए आप पोछे में लैवेंडर ऑयल की कुछ बूंदें डालकर फर्श की सफाई करें और बिस्तर को भी इसकी कुछ बूंदों से साफ़ करें। ये तेल अपनी तेज खुशबू की वजह से कॉकरोच दूर भगाने में मदद करेगा।

 

Disclaimer