घर के एक ऐसी जगह होती है, जहां पहुंचकर इंसान सबसे बेहतर महसूस करता है। इसलिए आपको अपने घर को इस तरह से सजाना चाहिए, जहां आपको अच्छी वाइब्स मिलें। यही वजह है कि लोग घर को सजाने के लिए महंगे-महंगे सामान खरीदते हैं, जिससे वो घर को एक खूबसूरत लुक दे सकें। हालांकि मार्केट में सजावट को लिए कई ऐसे बेसिक सामान भी आते हैं, जो बहुत ही अफॉर्डेबल और बजट फ्रेंडली होते हैं।
आज के आर्टिकल में हम आपको ऐसे ही कुछ बेसिक डेकोर आइटम्स के बारे में बताएंगे जो आपके पास जरूर होने चाहिए। इन सामानों की मदद से आप कम खर्च में ही बेहतर सजावट कर सकती हैं। तो देर किस बात की आइए जानते हैं इन 10 डेकोर आइटम्स के बारे में-
1वॉल पेंटिंग-

पेंटिंग आपकी सिंपल सी वॉल को और भी खूबसूरत बना देती है। यही वजह है कि अपने घर की दीवार को एक क्लासी लुक देने के लिए आपको वॉल पेंटिंग्स का इस्तेमाल करना चाहिए। आजकल मार्केट में तरह-तरह की वॉल पेंटिंग आती हैं, उनमें से कई बजट फ्रेंडली भी होती हैं। ऐसे में रूम डेकोर के लिए आपके पास वॉल पेंटिंग जरूर होनी चाहिए। आप चाहें तो डेकोर की थीम के हिसाब से भी पेंटिंग चुन सकती हैं।
2कारपेट-

कारपेट आपके घर की सुंदरता को बढ़ाने का काम करती हैं। ठंड में फर्श को गर्म रखने का काम करती हैं। बाजार में कई रंगों और खूबसूरत डिजाइन्स के कालीन आपको बड़ी आसानी से मिल जाएंगी। वैसे तो डिजाइनर कारपेट की कीमत हजारों में होती है, मगर आप चाहें तो सस्ते दामों भी कारपेट खरीद सकती हैं। आजकल जूट के बनी कारपेट काफी ट्रेंड में हैं, साथ ही यह घरों के लिए बेहद आरामदायक होती है। ऐसे में आप अपनी जरूरत के हिसाब से कार्पेट खरीद सकती हैं।
3कुशन-

सोफे या काउच पर अगर कुशन रखे हों तो इससे कमरे की खूबसूरती और भी ज्यादा बढ़ जाती है। ऐसे में आपको रूम डेकोर के लिए कुशन जरूर रखने चाहिए। आप चाहें तो अलग-अलग आकार में मिलने वाले कुशन भी खरीद सकती हैं, ये देखने में काफी डिफरेंट और प्यारे लगते हैं। वहीं आप थीम के हिसाब से भी कुशन कवर खरीद सकती हैं।
इसे भी पढ़ें- घर को देना है एक डिफरेंट लुक तो इन रस्टिक डेकोर आईडियाज की लें मदद
4टेबल लैंप-

लाइट की हल्की रोशनी कमरे को और भी अट्रैक्टिव लुक देती है, ऐसे में टेबल लैंप आपके कमरे की बेहद जरूरी सामानों में एक होते हैं। यह रोशनी देने के साथ-साथ आपके रूम डेकोरेशन का काम भी करते हैं। जगह के हिसाब से आप अपना टेबल लैंप चुन सकती हैं, जैसे बच्चों के पड़ने के लिए स्टडी टेबल लैंप, बेड के पास रखने के लिए साइड टेबल लैंप और जमीन पर सजाने के लिए फ्लोर स्टैंड लैंप। यह रोशनी देने के साथ-साथ आपके कमरे को खूबसूरत वाइब्स देते हैं।
5मिरर-

रूम में मिरर बेहद जरूरी सामानों में से एक होता है। इसलिए आपको रूम डेकोर आइटम्स में इसे भी शामिल करना चाहिए। चेहरा देखने या मेकअप करने के अलावा यह आपके रूम डेकोर में भी काम आता है। आजकल मार्केट में कई तरह के डिजाइनर मिरर आते हैं, जिन्हें आप अपनी जरूरत के हिसाब से चुन सकती हैं। इतना ही नहीं आप मिरर स्टैंड को शो-पीस के तौर पर भी इस्तेमाल कर सकती हैं।
इसे भी पढ़ें- पूरी तरह से बदल जाएगा लिविंग रूम का लुक, बस खाली कॉर्नर को सजाएं कुछ इस तरह
6इनडोर प्लांट-

इनडोर प्लांट आंखों को सुकून देने का काम करते हैं। इसके अलावा हमारे शरीर और स्वास्थ्य के लिए भी बहुत फायदेमंद होते हैं। ऐसे में रूम डेकोर के लिए आपको इंडोर प्लांट जरूर रखने चाहिए। यह हमारे घर को हरियाली देने के साथ-साथ खूबसूरत बनाने का काम करते हैं। आजकल मार्केट में एरिका पाम, पाइन प्लांट, स्पाइडर प्लांट और पोथोस जैसे इंडोर प्लांट काफी चलन में हैं, आप इन्हें अपने कमरों में सजा सकती हैं।
7फ्लावर वास-

रंग-बिरंगे फूल हर किसी को बेहद पसंद होते हैं। यह आपके सिंपल से कमरे को भी खूबसूरत और कलरफुल बनाने का काम करते हैं, ऐसे में आप रूम डेकोर के लिए फ्लावर वास ले सकती हैं। आप चाहें तो इसमें असली फूल भी रख सकती हैं, मगर समय-समय पर आपको फूलों को बदलना भी होगा, ऐसे में आर्टिफिशियल फ्लावर वास आपके लिए सबसे बेस्ट होंगे।
8कैंडल-

मोमबत्ती की रोशनी आपके कमरे को खूबसूरत वाइब्स देती है। ऐसे में आपको रूम डेकोर के लिए इसका इस्तेमाल करना चाहिए। आजकल सेंटेड कैंडल्स काफी चलन में हैं, ऐसे में आप उन्हें भी डेकोरेशन के लिए चुन सकती हैं। यह खास दिनों के लिए सबसे खूबसूरत और अफॉर्डेबल डेकोरेशन आइटम्स में से एक है, आप अपने बजट के हिसाब से कोई भी कैंडल चुन सकती हैं।
9शेल्फ-

बुक से लेकर शो-पीस जैसे सामानों को रखने के लिए एक शेल्फ का होना बेहद जरूरी होता है। ऐसे में आपको रूम डेकोर आइटम्स में शेल्फ जरूर रखनी चाहिए। इसमें आप अपनी जरूरत के हिसाब से कोई भी सामान रख सकती हैं। यह आपके छोटे मोटे सामानों को ऑर्गेनाइज करने में बेहद हेल्पफुल होता है।
10लाइटिंग-

कलरफुल लाइट्स आपके रूम को और भी खूबसूरत लुक देती हैं। ऐसे में आप अलग-अलग तरह की लाइटिंग्स से अपने रूम को डेकोरेट कर सकती हैं। आजकल कई रंगों में आने वाली लाइट्स काफी ट्रेंड में हैं, जिनकी मदद से आपको एक ही लाइट में ढेर सारे रंग मिलते हैं। आप चाहें तो अलग-अलग आकार में मिलने वाली लाइटिंग्स का इस्तेमाल कर सकती हैं।
तो ये थे कुछ ऐसे डेकोर आइटम्स जो आपके पास जरूर होने चाहिए। आपको हमारा यह आर्टिकल अगर पसंद आया हो तो इसे लाइक और शेयर करें, साथ ही जानकारियों के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।