बॉलीवुड इंडस्ट्री में एक्ट्रेसेस को एक्टिंग के अलावा और भी कई चीजें आनी चाहिए, जिससे वो फिल्म इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बना सकें। डांस को एक्टिंग का बेहद अहम हिस्सा माना जाता है, इसलिए ज्यादातर एक्ट्रेसेस कोई न कोई डांस फॉर्म जरूर सीखती हैं। इतना ही नहीं बॉलीवुड में कई एक्ट्रेसेस ऐसी भी हैं, जिन्होंने अपने करियर की शुरुआत बतौर बैकग्राउंड डांसर की थी। इससे आप यह समझ सकते हैं कि बॉलीवुड इंडस्ट्री में डांस का कितना अहम रोल है।
आज के इस आर्टिकल में हम आपको इन एक्ट्रेसेस के बारे में बताएंगे, जिन्होंने सालों तक किसी न किसी क्लासिकल डांस फॉर्म की ट्रेनिंग ली है। आज ये एक्ट्रेस अपनी एक्टिंग के साथ-साथ डांस मूव्स के लिए भी जानी जाती हैं। तो देर किस बात की, आइए जानते हैं इन क्लासिकल ट्रेंड डांसर के बारे में-
1हेमा मालिनी-

ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी बॉलीवुड की सबसे बेहतरीन क्लासिकल डांसर्स में से एक हैं। बता दें कि हेमा जी क्लासिकल डांस फॉर्म भरतनाट्यम से सालों ट्रेनिंग ले चुकी हैं। फिल्मों के अलावा हेमा मालिनी देश के कई बड़े मंचों पर डांस कर चुकी हैं। हेमा के साथ-साथ उनकी बेटियां ईशा और अहाना भी ओडिसी डांस फॉर्म की ट्रेनिंग ले चुकी हैं। भरतनाट्यम के अलावा भी हेमा ने कुच्ची पुड़ी और मोहिनित्यम भी सीख चुकी हैं।
2माधुरी दीक्षित-

एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित को बॉलीवुड की डांस क्वीन कहा जाता है। उनकी एक्सप्रेशन और अदाएं हर किसी को दीवाना बना देती हैं। बॉलीवुड के कई गाने उनके डांस मूव्स के कारण आज भी लोगों की प्लेलिस्ट का हिस्सा होते हैं। बता दें माधुरी ने क्लासिकल डांस फॉर्म कथक की ट्रेनिंग ली है, यही वजह है कि फिल्म ‘डेढ़ इश्किया’ और देवदास में हमने उनके कथक का हुनर देखने को मिला है।
3रानी मुखर्जी-

आप में से बहुत कम लोग यह जानते हैं कि रानी ने ओडिसी डांस फॉर्म से ट्रेनिंग हैं। बता दें कि फिल्म आइया में रानी के मूव्स ने कई लोगों को अपना दीवाना बनाया था।
4वहीदा रहमान-

अपने समय की खूबसूरत और मशहूर अदाकारा वहीदा रहमान भी क्लासिकल डांस फॉर्म की ट्रेनिंग ले चुकी हैं। बता दें कि वाहीदा ने चेन्नई में रहकर लंबे समय तक क्लासिकल डांस सीखा है। उस दौर की कई फिल्मों में वहिदा ने बेहद खूबसूरत डांस किया है, जिसके लिए उन्हें आज भी सराहा जाता है।
इसे भी पढ़ें- जानें ऐसे बॉलीवुड सेलिब्रिटी के बारे में जिन्हें शूटिंग के दौरान हुआ था प्यार
5राधिका आप्टे-

एक्ट्रेस राधिका आप्टे जिन्हें नेटफ्लिक्स क्वीन कहा जाता है। बहुत कम लोग यह जानते हैं कि राधिका आप्टे भी क्लासिकल ट्रेंड डांसर हैं। बता दें कि राधिका ने लंबे समय तक कथक की ट्रेनिंग ली है, जिस कारण डांस में उनका काफी इंटरेस्ट है।
6प्रियंका चोपड़ा-

मिस वर्ल्ड रह चुकी एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा अपने डांस मूव्स के लिए बेहद फेमस हैं। ट्रेडिशनल हो या वेस्टर्न प्रियंका दोनों ही डांस फॉर्म में बेहतरीन हैं। बता दें कि प्रियंका भी कथक डांस फॉर्म की ट्रेनिंग ले चुकी हैं, उन्होंने फेमस डांस गुरू पंडित वीरू कृष्णन से डांस सीखा है।
7ऐश्वर्या राय बच्चन-

ऐश्वर्या राय बच्चन को उनकी खूबसूरत आंखों और एक्सप्रेशन के लिए जाना जाता है। उन्होंने कई गानों को अपने डांस से और भी खूबसूरत बनाया है। बता दें कि ऐश्वर्या राय बच्चन ने क्लासिकल डांस फॉर्म की ट्रेनिंग ली है, यही कारण है एक्सप्रेशन और मूव्स के मामले में उन्हें टक्कर देना बेहद मुश्किल है। फिल्म उमराव जान में उनके कथक डांस ने कई लोगों को अपना दीवाना बनाया था।
8ऋचा चड्ढा -

एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा फिल्मों में अपने बोल्ड किरदारों के लिए जानी जाती हैं। आप में से कई ऐसे लोग होंगे जो ऋचा की एक्टिंग से काफी इम्प्रेस होंगे, मगर बहुत कम लोग यह जानते हैं कि रिचा ने कथक की ट्रेनिंग ली है और वह काफी अच्छा डांस करती हैं।
9तापसी पन्नू-

एक्ट्रेस तापसी पन्नू अपने डिफरेंट किरदारों के लिए जानी जाती हैं, मगर एक्टिंग के अलावा वो डांस की भी शौकीन हैं। बता दें कि तापसी एक भरतनाट्यम ट्रेंड डांसर हैं, उन्होंने स्कूल और कॉलेज के कई कॉम्पिटीशन में डांस किया है, जहां उन्हें कई अवॉर्ड भी मिले हैं।
इसे भी पढ़ें- अपने कॉन्ट्रोवर्शियल बयानों के चलते काफी सुर्खियों में रहे थे यह सेलेब्स
10कृति सैनन-

एक्ट्रेस कृति सैनन का बेस्ट डांस आपने फिल्म ‘मीमी’ में देखा होगा, जहां वो बिल्कुल अलग अंदाज में डांस करती नजर आती हैं। बता दें कि कृति एक कथक ट्रेंड डांसर हैं और कई फिल्मों में अपने डांस मूव्स से लोगों को दीवाना बना चुकी हैं।
तो ये थीं वो 10 सेलेब्स जिन्होंने क्लासिकल डांस की ट्रेनिंग ली है। आपको हमारा यह आर्टिकल अगर पसंद आया हो तो इसे लाइक और शेयर करें, साथ ही ऐसी जानकारियों के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।