बी-टाउन लेडीज हमेशा कुछ नया करती रहती हैं। कभी अपनी एक्टिंग तो कभी अपने फैशनेबल अंदाज से वो सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करती हैं। मगर कुछ बॉलीवुड डीवाज ऐसी भी हैं जो खुद तो हर दिन एक नया फैशन मोमेंट क्रिएट करती ही हैं मगर साथ ही साथ अपनी फैंस का भी ख्याल रखती हैं और इसी लिए उन्होंने अपनी फीमेल फैन्स के लिए ऑनलाइन फैशन स्टोर खोल रखा है जिसमें समय-समय पर वह खुद के डिजाइन किए हुए आउटफिट्स और एक्सेसरीज के कलेक्शन लॉन्च करती हैं। जाहिर है आपके मन में यह बात आ रही होगी कि एक्ट्रेस के डिजाइन किए गए आउटफिट्स और एक्सेसरीज तो बेहद कॉस्टली होंगे मगर आपको जानकर हैरानी होगी कि ऐसा कुछ भी नहीं है और आप इनके डिजाइन किए हुए प्रोडक्ट्स को 1000 रुपए से लेकर 5000 रुपए तक में खरीद सकती हैं। तो चलिए जानते हैं कि एक्ट्रेस के ब्रांड में क्या खास बात है और वह कितना आफॉर्डेबल है।
Read More: बॉलीवुड हिरोइन्स से जानें डिज़ाइन के हिसाब से माथे पर कहां लगाएं बिंदी
दीपिका पादुकोण का ‘all about you’
दीपिका पादुकोण कितनी बॉलीवुड फैशनीस्टा लिस्ट में टॉप में आती हैं। वह खुद तो फैशनेबल हैं ही मगर अपने ब्रांड ‘all about you’ के लिए भी वह काफी फैशनेबल आउटफिट्स डिजाइन करती हैं। साल 2015 में दीपिका ने अपने इस ब्रांड को फ्रेंच डिजाइन एजेंसी ‘कार्लिन’ के साथ कोलैब्रेशन में ऑनलाइन शॉपिंग साइट Myntra पर लॉन्च किया था। दीपिका के इस ब्रांड में महिलाओं के काफी कुछ मौजूद है, जो उन्हें फैशनेबल लुक दे सकता है। इस ब्रांड में ड्रेसेस, जंपसूट, टॉप, कुर्ती, बॉटम्स और कई स्टाइलिश आउटफिट्स हैं जिनमें फ्रेंच डिजाइंस का टच दिया गया है। इस ब्रांड के कपड़ों को आप Myntra और Jabong पर परचेज कर सकती हैं। यह कपड़े आपको 500 रुपए से 5000 रुपए तक मिल जाएंगे।
Read More: 850 की रेंज में बालों को सिल्की और शाइनी बनाने वाले ये बेहतरीन हेयर प्रोडक्ट्स आजमाइए
अनुष्का का ‘nush’
फैशनेबल और स्टाइलिश एक्ट्रेसेस की लिस्ट में अनुष्क शर्मा का नाम भी आता है। अनुष्का एक्टिंग तो अच्छी करती ही हैं। साथ ही उनका फैशन सेंस भी कमाल का है। अपने इसी फैशन सेंस को अनुष्का ने अपने फैशन ब्रांड ‘nush’ में भी इस्तेमाल किया है। ब्रांड का नाम अनुष्का के निकनेम से इंस्पायर्ड है। इस ब्रांड में फस फ्री स्टाइल, ईजी ब्रीजी कट्स, वाइब्रेंट कलर्स, हैप्पी प्रिंट्स और लो मेंटीनेंस कैजुअल आउटफिट्स मौजूद हैं। इस ब्रांड में टी-शर्ट, ड्रेसेस, ट्राउजर, जंपसूट्स हैं। आप इन आउटफिट्स को मात्र 700 रुपए से लेकर 4000 रुपए तक में Shopper's Stop और Myntra जैसी वेबसाइट्स से खरीद सकती हैं।
मलाइका, बिपाशा और सुजैन का ‘the label life’
मलाइका, बिपाशा और सुजैन फैशनेबल बी-टाउन लेडीज की ये टिकड़ी ‘The Label Corp ’ नाम की एक फैशन कंपनी को ओन करती है। जिसमें ‘the label life’ और ‘the trunk label’ दो ब्रांड्स हैं। जहां ‘the label life’ में यह तीनों एक्ट्रेस अपने-अपने डिजाइन किए हुए आउटफिट्स सेल करती हैं वहीं वर्ष 2014 में इस फैशन कंपनी के अंडर में फिटनेस फ्रीक बिपाशा बसु ने ‘the trunk label’ के नाम से नए ब्रांड को लांच किया । इस ब्रांड में आपको स्टाइलिश शूज, सैंडल्स, बैग्स, जवैलरी और दूसरी डिजइनर एक्सेसरीज मिल जाएंगी। इस ब्रांड का प्रोडक्ट आप Amazon और Label Corp's official website पर जा कर खरीद सकती हैं। यह आपको 500 रुपए से लेकर 3000 रुपए तक मिल जाएगा।
सोनम कपूर का ‘rheson’
सोनम कपूर और रिया कपूर बहनें होने के साथ ही बिजनेस पार्टनर भी हैं और यह बिजनेस उनका सिर्फ फिल्मों तक सीमित नहीं है बल्कि सोनम और रिया दोनों का अपना फैशन ब्रांड है, जिसका नाम ‘rheson’ है। इस ब्रांड में आपको इंडो वेस्टर्न नाइट वेयर, कुर्ता, ड्रेसेस, शर्ट्स, पर्स और कई ऐसी एक्सेसरीज मिल जाएंगी जो आपको कांप्लीट स्टाइल देने के लिए काफी हैं। इस ब्रांड के कपड़े और प्रोडक्ट्स आप Shopper's Stop पर जा कर खरीद सकती हैं। इस ब्रांड में आपको 300 रुपए से लेकर 5000 रुपए तक के प्रोडक्ट मिल जाएंगे।
शिल्पा शेट्टी का ‘ssk sarees’
शिल्पा शेट्टी के साड़ी स्टाइल के चर्चे तो हर जगह होते हैं मगर किसी को यह नहीं पता है कि शिल्पा खुद भी एक डिजाइनर है और Home shop 18 के लिए वह ‘ssk sarees’ ब्रांड के तहत साडि़यां भी डिजाइन करती हैं। यह साडि़यां आपको Home shop 18, ShopCJ, Amazon जैसी वेबसाइट्स में मिल जाएंगी। हैरानी की बात तो यह है कि इन साडि़यों को आप मात्र 1300 रुपए से लेकर 4000 रुपए तक खरीद सकती हैं।
Recommended Video
क्या आपको ये आर्टिकल पसंद आया ?
आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।