क्रिसमस का पर्व आते ही सभी के अंदर अपने प्रियजनों से गिफ्ट मिलने की उम्मीद जाग जाती है। वहीं इस पर्व पर सीक्रेट सैंटा की परंपरा भी बेहद रोचक होती है। ऑफिस हो या स्कूल-कॉलेज हर जगह सीक्रेट सैंटा बनाए जाते हैं, जो अपनी एंजल को अच्छे-अच्छे गिफ्ट्स देते हैं।
अगर आप भी इस बार किसी की सीक्रेट सेंटा बनी हैं और अपनी दोस्त को खूबसूरत तोहफा देना चाहती हैं, तो आप हम आपको इस आर्टिकल में 2000 रुपये के अंदर मिलने वाले खूबसूरत गिफ्ट्स आइटम्स के बारे में बताएंगे।
इसे जरूर पढ़ें- Christmas Gift Under 100: क्रिसमस पर 100 रुपये से कम में मिल रहे इन गिफ्ट्स से करें अपने फ्रेंड्स को खुश
क्रेजी आउल डेट सीड हेयर किट (Crazy Owl Date Seed Oil Hair Kit)
मूल्य- 748 रुपये
कहां मिलेगा- क्रेजी आउल डॉट इन
क्या है खासियत- इस किट में आपको शैंपू, हेयर कंडीशनर और हेयर ऑयल मिलेगा। बालों की देखभाल के लिए यह हेयर किट बहुत ही अच्छी साबित हो सकती है। विटामिन और प्रोटीन रिच ये प्रोडक्ट्स हेयर फॉल की समस्या को कम करेंगे। वहीं डेट सीड ऑयल ओमेगा फैटी एसिड से भरपूर है, जो आपकी स्कैल्प और रूट्स को नरिश करेगा। इस हेयर केयर किट के माध्यम से आप स्कैल्प और बालों को क्लीन और मॉइस्चराइज कर सकती हैं।
इसे जरूर पढ़ें- New Year पर 500 रुपये से कम में मिल रहे इन गिफ्ट्स से करें अपने फ्रेंड्स को खुश
डरमा एसेंशिया स्किन केयर किट (Derma Essentia Chrono Beauty Essentials for Luminous Glow)
मूल्य- 1475 रुपये
कहां मिलेगा- डरमा एसेंशिया डॉट कॉम
क्या है खासियत- स्किन केयर हर किसी के लिए बेहद जरूरी है और बात अगर महिलाओं की हो तो यह और भी ज्यादा महत्वपूर्ण हो जाता है क्योंकि हर महिला खूबसूरत नजर आना चाहती है। ऐसे में डरमा एसेंशिया स्किन केयर किट आपकी किसी भी अपनी फीमेल फ्रेंड को गिफ्ट कर सकती हैं। इस किट में विटामिन-सी युक्त फेशियल प्रोडक्ट्स हैं, साथ ही इसमें आपको एसपीएफ 50 सनस्क्रीन जेल भी मिल जाएगा। यह सभी प्रोडक्ट्स आपकी त्वचा पर ग्लो लेकर आएंगे।
ब्लश बी फेस्टिवल मेकअप कॉम्बो (Blush Bee Festive Makeup Combo)
मूल्य- 975 रुपये
कहां मिलेगा- ब्लश बी ब्यूटी डॉट कॉम
क्या है खासियत- मेकअप की शौकीन महिलाओं को ब्लश बी ब्यूटी की ये किट गिफ्ट की जा सकती है। इस किट में 1 पार्टी रेड लिपस्टिक, 1 चारकोल ब्लैक काजल और 1 ब्लश है। क्रिसमस पार्टी में जाने के लिए इस किट के माध्यम से परफेक्ट पार्टी लुक पाया जा सकता है। आपको बता दें कि इस किट में जितने भी मेकअप प्रोडक्ट है, सभी वीगन और क्रुएलिटी फ्री हैं। इन प्लांट बेस्ड ब्यूटी प्रोडक्ट्स के इस्तेमाल से आपको ब्यूटीफुल लुक भी मिलेगा और आपकी त्वचा को कोई नुकसान भी नहीं पहुंचेगा।
प्रोआर्ट मेकअप एम्पटी ब्रश जार (Proarte Makeup Empty Brush Jar)
मूल्य- 780 रुपये
कहां मिलेगा- प्रोआर्ट वर्ल्ड डॉट कॉम
क्या है खासियत- अपने ब्रश को मैनेज करने के लिए अगर आपकी दोस्त कोई ब्रश बैग या होल्डर तलाश रही हैं तो प्रोआर्ट मेकअप एम्पटी ब्रश जार उनके लिए परफेक्ट गिफ्ट हो सकता है। लाइटवेट होने के साथ ही यह साइज में भी छोटा है और इसे साफ करना भी बहुत आसान है।
बहार गिफ्ट बॉक्स (Forests Essentials India Bahaar Gift Box)
मूल्य- 1895 रुपये
कहां मिलेगा- फॉरेस्ट एसेंशियल इंडिया डॉट कॉम
क्या है खासियत- इस गिफ्ट बॉक्स में आपको लिप बाम, कशमीरी केसर और नीम युक्त फेशियल क्लींजर, बॉडी क्रीम और ऑर्गेनिक सोप मिलेगा। किट में मौजूद सभी आइटम्स बेहद सुगंधित हैं और आपकी दोस्त की त्वचा का खास ख्याल भी रखेंगे। इस गिफ्ट को पा कर आपकी दोस्त बेहद खुश हो जाएगी।
उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए आर्टिकल के नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।
क्या आपको ये आर्टिकल पसंद आया ?
आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।